सिहोड़ में धूमधाम से मनाई सुभाष चंद्र बोस जयन्ती
- A1 Raj
- 23 जन॰ 2023
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 25 जन॰ 2023
हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सुभाष चंद्र बोस जयंती सुभाष स्मारक ग्राम सीहोड़ मैं बड़ी धूम-धाम से समारोह पूरक मनाई गई

, कार्यक्रम के संयोजक श्याम सुंदर कौशिक ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली निवासी पवन जैन, अध्यक्षता मालीराम शर्मा व विशिष्ट अतिथि श्रीनिवास गोयल थे

सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों श्री सिद्धांत कौशिक मयंक कौशिक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला ।

श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी राधिका ने भी भी नेताजी के जीवन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम का संचालन शीशराम गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक ने किया ।
कार्यक्रम में गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
रवि आनंद कौशिक जयपुर निवासी, नवीन कुमार एवं महिला महिला समाज सेवी श्रीमती रितु रानी गुप्ता एवम् श्रीमती पूनम जैन भी उपस्थित रही ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया!



























टिप्पणियां