top of page
खोज करे

एन सी सी कैडेट्स दल के लिए राजभवन ने रखा विशेष कार्यक्रम

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 2 फ़र॰ 2023
  • 4 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 3 फ़र॰ 2023

गणतंत्र दिवस शिविर 2023 में अपनी सहभागिता करक उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजस्थान का नाम ऊंचा करने वाले एन सी सी कैडेट्स दल के लिए राजभवन में "एट होम" कार्यक्रम एवं अभिनंदन /पुरस्कार वितरण समारोह राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन अपनी पूरी क्षमता के साथ देश सेवा के लिए महत्वपूर्ण कार्य में लगा हुआ है ।

ree

एन सी सी कैडेट एकता ,अनुशासन ,कड़ी मेहनत, समर्पण ,टीमवर्क के प्रति उनकी कटिबद्धता के पोषित गुणों को आत्मसात करते हुए निस्वार्थ सेवा और नेतृत्व की भावना रखते हैं

ree

इतना ही नहीं देश में प्राकृतिक आपदाओं के समय में भी इन कैडेटो द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई जाती है ।


ree

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 में अपनी सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजस्थान का नाम ऊंचा कर भाग लेकर आए 167 एनसीसी कैडेट्स (जिसमें 51 कैडेट्स बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की गर्ल्स बैंड भी सम्मिलित है )के लिए दिनांक 2 फरवरी 2023 को गांधीनगर स्टेट एनसीसी कंपलेक्स जयपुर में अभिनंदन समारोह एवं राजभवन मैं जलपान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।


ree

राजभवन में आयोजित समारोह में राजस्थान के माननीय शिक्षा मंत्री ,मुख्य सचिव, सहित सशस्त्र सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


ree

एन सी सी कंपलेक्स गांधी नगर में आयोजित सम्मान समारोह में एन सी सी राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जेन ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी एन सी सी कैडेट्स को प्रशंसा पत्र एवं प्रतिक चिन्ह तथा टीम को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण देने वाले ड्रिल इंस्ट्रेक्टर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया।


ree


गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले पुरस्कृत किया गणतंत्र दिवस में कैडेटों के साथ हिस्सा लेने वाले सहयोगी एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कुमार और नरेंद्र राणा को महानिदेशक प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया इस अवसर पर राजस्थान निदेशालय के निदेशक कर्नल जितेंद्र कुमार "शौर्य चक्र " , राजस्थान निदेशालय के चारों ग्रुपों के उदयपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, जोधपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल गौरव सेना मेडल कोटा ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल महेंद्र सिंह जयपुर ग्रुप कार्यवाहक कमांडर कर्नल एनके यादव ,राजस्थान निदेशालय के संयुक्त निदेशक कर्नल अजय धरनी जयपुर ग्रुप के कर्नल रैना लेफ्टिनेंट कर्नल यादव तथा जयपुर स्थित सभी यूनिटों के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा, कर्नल जितेंद्र सिंह, कर्नल जितेंद्र ,कमांडर इंडियन नेवी प्रदीप कटेवा एवं राजस्थान निदेशालय दल के कंटिजेंट कमांडर कर्नल ईश्वर सिंह एवं जयपुर ग्रुप के ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल यादव राजस्थान निदेशालय के उच्चाधिकारी ,सहयोगी एनसीसी अधिकारी ,स्टाफ, कैडेट्स मौजूद थे



ree

एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर में 17 निदेशालयो में राजस्थान एन सी सी निदेशालय ने नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर संपूर्ण गतिविधियों में सातवां स्थान प्राप्त किया तथा कर्तव्य पथ परेेड मे 22 कैडेटों के चयनित होने से ड्रिल में प्रथम स्थान ,शिप-मॉडलिंग में द्वितीय स्थान ,गार्ड ऑफ ऑनर और कल्चरल प्रोग्राम में चौथा स्थान, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया। घुड़सवार कैडेट भरत सिंह ने रूप ज्योति शर्मा ट्राफी और ब्रेस्ट टेंन्ट पेेगिंंग राइडर ट्रॉफी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया


ree

तथा केेडेेट कुलदीप बिश्नोई ने टेंट पेंगिग और टॉप स्कोरमें प्रथम स्थान ,कैडेेट मीनू शेखावत और कुलदीप बिश्नोई ने स्नौ- जंपिंग इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।केडेेट स्वाति राठौड़, केडेट अमन एवं कैडेट कुणाल सिंह पवार ने ऑल इंडिया शिप-मॉडलिंग मॉड की तीनों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दितीय स्थान प्राप्त किया ।


ree

शिप-मॉडलिंग प्रतियोगिता के तहत वीआईपी मॉडल प्रतियोगिता में कैडेटो ने भारतीय नौसेना युद्धपोत विक्रमादित्य का मॉडल बनाकर स्वर्ण पदक एवं कैंप मॉडल प्रतियोगिता के तहत युद्धपोत श्रीखंड एवं सेलिंग मॉडल कोलंबस को पानी में चला कर दोनों प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया ।इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर 2023 की संपूर्ण गतिविधियों में राजस्थान निदेशालय ने छठा स्थान प्राप्त किया।


ree

राजभवन में आयोजित एट होम के अवसर पर कैडेटों ने अपने पिछले 1 महीने के अनुभवों को सम्मानित दर्शकों के सामने अभिव्यक्त किये इसके बाद एयर कमोडोर एल के जैन ने कैडेटों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने तथा उनके प्रदर्शन के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैडेट्स

निस्वार्थ सेवा ,अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व की भावना रखते हुए कई महत्वपूर्ण योगदान समाज को दिए जिसमें मुख्य पु नित सागर अभियान, शहीदों को शत-शत नमन एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित मेगा रक्तदान ,स्वच्छ भारत अभियान, वृक्षारोपण ,पोस्टर मेकिंग /ड्राइंग प्रतियोगिता ,एकल ज्योति दौड़ और मोटरसाइकिल रैली इत्यादि है

ree

राजस्थान स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर वर्तमान तक देशहित में प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को रक्षा मंत्रालय के शहीदों को शत शत नमन अभियान के तहत क्षेत्रवार उनके परिवारजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव में शहीदों की स्मृति और पुनर्जीवित किया ।

ree

इसके साथ ही समाज सेवा में क्षेत्र में राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित कर कंट्री कैपिटल 1755 यूनिट रक्तदान कर मानव सेवा की एक मिसाल पेश की।

ree


इस अवसर पर कैडेटो को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि गर्व का विषय है कि एन सी सी कैडेट प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार के समाज कल्याण के क्रिया-कलापों में भी सहायता कर रहे हैं तथा देश की क्षमताओं को विकसित करने का भार आप नव युवकों पर ही है जिन्हें सामर्थ एवं आत्मविश्वास से पूरा करना होगा ।माननीय राज्यपाल महोदय ने कैडिटों के कठिन परिश्रम के लिए उनकी सराहना की और कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया


साथ साथी महामहिम राजपाल महोदय ने राजस्थान दल के लिए ₹500000 प्रदान करने की घोषणा की ।

टिप्पणियां


bottom of page