भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 के तहत जलवायु परिवर्तन पर एनसीसी की सेमिनार संपन्न
- A1 Raj
- 28 फ़र॰ 2023
- 2 मिनट पठन
प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी जयपुर ने भारत कीG20 अध्यक्षता के तहत जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम पर लाल बहादुर शास्त्री पीजी महाविद्यालय तिलक नगर जयपुर में सेमिनार आयोजित करवाया।

जिसमें प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल जितेद्र सिंह ,सूबेदार मेेजर,2सुबेदार,4हवलदार,10 सहयोगी एन सी सीअधिकारी, 220 कैडेट्स और लाल बहादुर शास्त्री पीजी महाविद्यालय तिलक नगर जयपुर के प्राचार्य डॉक्टर मुदीत गुप्ता एवं समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर सेमिनार में हिस्सा लिया ।

सेमिनार का आयोजन लेफ्टिनेंट महेश नावरिया एस एस जी पारीक पीजी महाविद्यालय जयपुर के द्वारा केडैटस को जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया।

अपने व्याख्यान में पर्यावरण परिवर्तन /जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में कहा की जलवायु परिवर्तन से संपूर्ण मानव समाज पर इसका विकृृत प्रभाव वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है आज संपूर्ण विश्व में प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, चक्रवात, ज्वालामुखी, बाढ़, जंगलों की आग आदि घटित होना इसी का परिणाम है साथ ही ओजोन परत में छिद्र से ग्लेशियर का पिघलना, रेडियोधर्मी विकिरण से अम्लीय वर्षा और हानि कारक विकीरणो के बारे में कैडेटो को जागरूक किया ।
वर्तमान समय में विनाशकारी मानवीय व्यवहार का ही परिणाम है कि सभी स्तरों पर जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम मानव को झेलने पड़ रहे हैं यदि ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब मानव जीवन अंधकार में हो जाएगा

अपने व्याख्यान के द्वारा लेफ्टिनेंट नावरिया ने इनके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक रहकर अपने आप और अपने आसपास को कैसे बचा सकते हैं उसके प्रति जागरूकता का पाठ ,जलवायु परिवर्तन जागरूकता , पृथ्वी का बदलना स्वरूप ,जलवायु का बदलता स्वरूप ,ग्रीन हाउस गैस, पर्यावरण के बदलाव के कारणों से होने वाली बीमारियां एवं सामाजिक जीवन में होने वाला परिवर्तन पर प्रकाश डाला ।इससे बचने के लिए केडैटस को जागरूकता के लिए शपथ दिलवाई गई ,
लाल बहादुर शास्त्री पीजी महाविद्यालय तिलक नगर जयपुर के प्राचार्य डॉ मुदीत गुप्ता ने केडैटस को एन सी सी की अहमियत और अनुशासन के बारे में जानकारी दी व
प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी जयपुर के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह ने केेेडेट्स को भारत G20 की अध्यक्षता के तहत जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला ।







टिप्पणियां