top of page
खोज करे

भारतकी अध्यक्षता वाले G20के तहत जलवायु परिवर्तन पर एन सी सी सेमिनार

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 27 फ़र॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

जयपुर27फरवरी2023। प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी जयपुर द्वारा 28 फरवरी 2023 को भारत की अध्यक्षता वाले G20 के तहत जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में लाल बहादुर शास्त्री पीजी महाविद्यालय तिलक नगर जयपुर में प्रातः 9:00 आयोजित की जाएगी जिसके मुख्य वक्ता एसएसजी पारीक पीजी महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट( डॉक्टर) महेश नावरिया होगें।


ree

इसमे जयपुर के श्री भवानी निकेतन पीजी महाविद्यालय, एसएस जैन सुबोध पीजी महाविद्यालय ,एस एस जी पारीक पी जीमहाविद्यालय, राजस्थान कॉलेज ,एल बी एस पीजी महाविद्यालय, महाराजा कॉलेज आईटीआई कॉलेज, महाराजा संस्कृत महाविद्यालय, आदि के सीनियर डिविजन के 220 कैङे्टस ,एनसीसीसहयोगी अधिकारी , प्रथम राजस्थान बटालियन सूबेदार मेजर एवं स्टाफ ,लाल बहादुर पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ भी शामिल होंगे


टिप्पणियां


bottom of page