




खाटू श्याम मेला (Khatu Shyam Mela)
खाटू श्याम मेला (Khatu Shyam Mela)
श्याम बाबा के दरबार राजस्थान के सीकर जिले में फाल्गुन माह की शुक्ल प्रतिपदा को भव्य मेला लगता है. खाटू श्याम बाबा के इस मेले में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. कैलेंडर के हिसाब से खाटू श्याम के मेले का आयोजन 22 फरवरी से हो रहा है और ये 4 मार्च तक रहेगा .
राजस्थान के सीकर में लगने वाले इस मेले में आप जा सकते हैं. यहां पर इस दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. मेले में आप ट्रेन, बस और हवाई जहाह से पहुंच सकते हैं. प्लेन से जाने के लिए आपको जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा.
news
Welcome visitors to your site with a short, engaging introduction. Double click to edit and add your own text.
खाटू श्याम मंदिर
(Khatu Shyam Mandir)
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने जहां पर बर्बरीक का कटा हुआ शीश रखा था. वहां पर आज खाटू श्याम बाबा का मंदिर है. यह मंदिर राजस्थान के शेखावटी के सीकर में है. श्रीकृष्ण के कलयुग के अवतार बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने खाटू श्याम को आशीर्वाद दिया था कि जो सब जगह से हार जाएगा तुम उसके सहारे बनोगे. यहीं वजह है कि खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है.



खाटू श्याम जी मंदिर की आरती का समय
आरती शीतकाल ग्रीष्मकाल
मंगला आरती प्रात: 5.30 बजे प्रात: 4.30 बजे
श्रृंगार आरती प्रात: 8.00 बजे प्रात: 7.00 बजे
भोग आरती दोहपर 12.30 बजे दोपहर 12.30 बजे
संध्या आरती सांय 6.30 बजे सांय 7.30 बजे
शयन आरती रात्रि 9.00 बजे रात्रि 10.00 बजे


खुलने का समय बंद करने का समय
खाटू श्याम जी मंदिर खुलने का समय: खुलने का समय बंद करने का समय
शीतकाल ( प्रात:) प्रात: 5.30 बजे दोपहर: 1.30 बजे
शीतकाल (दोपहर) सांय 4.30 बजे रात्रि 9:30 बजे
ग्रीष्मकाल ( प्रात:) प्रात: 4.30 बजे दोपहर: 1.30 बजे
ग्रीष्मकाल (दोपहर) सांय 4.30 बजे रात्रि 10.00 बजे
नोट : * हर ग्यारस पर खाटू श्याम जी मंदिर 24 घंटे खुला रहता है|




