top of page
खोज करे

महासचिव कार्यालय का उद्घाटन

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 4 मार्च 2023
  • 1 मिनट पठन

कॉमर्स कॉलेज परिसर में छात्रसंघ महासचिव विशेष चांदोलिया के सानिध्य में 'छात्रसंघ महासचिव कार्यालय का उद्घाटन समारोह' आयोजित किया गया।


ree

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अशोक झाझडिया एवं उद्घाटनकर्ता अजीत बुंदेला (एस. डी.एम. निवाई) और विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेन्द्र कुमार (निजी सचिव, शासन सचिवालय), जितेन्द्र सैन (जर्मन भाषा विशेषज्ञ), प्रो. अभय उपाध्याय (प्राचार्य कॉमर्स कॉलेज) उपस्थित रहे।


ree

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने छात्रसंघ महासचिव विशेष चांदोलिया व अन्य विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


टिप्पणियां


bottom of page