top of page
खोज करे

वन विभाग की 15 सूत्री मांग के लिए धरने में उमड़ा जनसैलाब

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 2 फ़र॰ 2023
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 3 फ़र॰ 2023


संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग द्वारा आंदोलन के तीसरे चरण में शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल पर एक दिवसीय धरना दिया गया

एवं राजस्थान के सभी 33 जिलों से करीबन 5000 वनकर्मचारियों ने मय वर्दी के विधानसभा की ओर रैली निकलकर घेराव हेतु कूच किया



ree


रैली शहीद स्मारक से चलते हुए सिविल लाइन फाटक पहुंची जहां से पुलिस प्रशासन द्वारा 7 सदस्य कर्मचारी डेलिगेशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार व मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार को 15 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया


ree


इसके बाद वन मंत्री महोदय राजस्थान सरकार को डेलिगेशन द्वारा मांग पत्र दिया गया,



ree


इस दौरान अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आयदान सिंह कविया ,प्रदेश संयोजक महावीर शर्मा ऑल इंडिया फॉरेस्ट ऑफिसर फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री कमल यादव एवं सभी संभागीय अध्यक्ष सभी जिला अध्यक्ष अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर संबोधित किया,



ree


,राजस्थान भर से पधारे हुए वन कर्मचारियों में अपनी मांगों के प्रति उत्साह दिखा एवं सरकार के प्रति आक्रोश दिखा ,,वन कर्मचारियों ने संयमित तरीके से अनुशासन में रहकर अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनुशासित रैली निकाली


ree

वन कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों में प्रमुख रूप से फील्ड में कार्यरत अधिनस्थ वन कर्मचारियों की पुलिस के सामान ग्रेड वेतन भत्ते एवं वन श्रमिक के कर्मचारियों की पदोन्नति ग्रेड पे व उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना आदि एवं वन विभाग में कार्यरत वाहन चालकों को अन्य संभागों की पदोन्नति व वर्दी पत्ता आदि की मांग राजस्थान सरकार व वनविभाग स्तर पर लंबित हैं वनकर्मचारी संघ कि समिति द्वारा आंदोलन का तीसरा चरण आज समाप्त हो गया




धरना स्थल पर सर्व सहमति से यह निर्णय भी पारित हुआ कि यदि राज्य सरकार 15 सूत्री मांग पत्र पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन के चौथे चरण में जिला स्तर पर कर्मचारी काम बंद हड़ताल करेंगे व वन विकास कार्य,वन्यजीव रेस्क्यू ,जंगल गस्त,आदि कार्यों का बहिष्कार करते हुए जिला स्तर पर धरना देंगे





इससे वन एवं वन्य जीव की सुरक्षा पर बाहरी असर पड़ सकता है राज्य सरकार समय रहते वनकर्मचारियों की मांगों को पूरा करें अन्यथा राज्य के विभिन्न अभयारण्यों में सेंचुरी में राष्ट्रीय पार्कों में जो वन्यजीव विचरण करते हैं वह इस हड़ताल से कहीं ना कहीं शहरों की ओर मूवमेंट कर लेंगे ,इससे आमजन को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है ,










आंदोलन का तीसरा चरण संघर्ष समिति के संयोजक महेंद्र सिंह चौधरी, वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय वीर सिंह , राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन एंव सभी संभागीय अध्यक्षो व जिला अध्यक्षो के नेतृत्व में संपन्न हुआ

टिप्पणियां


bottom of page