सारांश कृपलानी को कंपनी में प्रमोशन – कड़ी मेहनत ने दिलाई बड़ी सफलता*
- A1 Raj
- 20 नव॰
- 1 मिनट पठन
सारांश कृपलानी को कंपनी में प्रमोशन – कड़ी मेहनत ने दिलाई बड़ी सफलता
श्री झूले लाल सेवा समिति करेगी सम्मानित
जयपुर 16 नवंबर 2025 श्री झूले लाल सेवा समिति महिला मंडल अध्यक्ष भूमि मनोज कृपलानी के सुपुत्र सारांश कृपलानी के लिए
14 नवंबर 2025 का दिन करियर में एक बड़ी उपलब्धि लेकर आया।
समिति अध्यक्ष वासदेव रुपानी ने बताया कि सारांश की कड़ी मेहनत से प्राप्त उपलब्धि के लिए बुधवार 24 नवंबर 2025 को प्रातः 9.00 बजे निज निवास पर सम्मानित कर उत्साह वर्धन करेगी ।
संरक्षक नानक राम थावानी ने कहा कि सारांश कृपलानी ने समर्पण, अनुशासन और लगातार मेहनत के बल पर कंपनी में सफलतापूर्वक प्रमोशन हासिल किया है।








टिप्पणियां