श्री झूले लाल सेवा समिति ने सिंध प्रांत के अंतिम हिंदू महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया
- A1 Raj
- 17 जून
- 1 मिनट पठन
16जून2025 महाराजा दाहिरसेन बलिदान दिवस
जयपुर 16 जून 2025 श्री झूले लाल सेवा समिति ने अखंड भारत में सिंध प्रांत के अंतिम हिंदू महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा आयोजित की ।
समिति संरक्षक नानक राम थावानी ने कहा कि अखंड भारत में सिन्ध प्रांत के अंतिम हिंदू महाराजा दाहिरसेन का 1313बलिदान दिवस है

*मुग़ल जब भी भारत पर हमला करते थे तो उन्हें सिन्ध प्रांत के महाराजा दाहिरसेन से टकराना पड़ता था, महाराजा दाहिरसेन की तलवार के आगे मुगलों को हमेशा हार मिली, अंततः उन्होंने महाराजा दाहिरसेन को धोखे से 16 जून ,712सन् को मारा*
महाराजा दाहिरसेन का बलिदान देश धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है ।








टिप्पणियां