श्री झूले लाल सांई के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ
- A1 Raj
- 26 नव॰
- 1 मिनट पठन
श्री झूले लाल सांई के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ*
दादी का फाटक में बहुप्रतीक्षित मंदिर का निर्माण जनसहयोग से होगा
जयपुर 26 नवंबर श्री झूले लाल सेवा समिति नांगल जैसा बोहरा (दादी का फाटक) झोटवाड़ा जयपुर द्वारा असुचंड के पावन दिवस पर *भगवान श्री झूले लाल सांई* के मंदिर के लिए गोविन्द नगर-16धीरावत पैराडाइज नांगल रोड पर भूमि पूजन किया गया।

चन्द्र दिवस 22 नवंबर 2025 को मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है । भगवान श्री झूले लाल सांई,अमरापुर के संस्थापक साईं टेॐ राम जी महाराज एवं शिव परिवार की मूर्तिया स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से हवन पूजन कर की जाएगी ।








टिप्पणियां