top of page
खोज करे

श्री झूले लाल सांई के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 26 नव॰
  • 1 मिनट पठन


श्री झूले लाल सांई के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ*

दादी का फाटक में बहुप्रतीक्षित मंदिर का निर्माण जनसहयोग से होगा

जयपुर 26 नवंबर श्री झूले लाल सेवा समिति नांगल जैसा बोहरा (दादी का फाटक) झोटवाड़ा जयपुर द्वारा असुचंड के पावन दिवस पर *भगवान श्री झूले लाल सांई* के मंदिर के लिए गोविन्द नगर-16धीरावत पैराडाइज नांगल रोड पर भूमि पूजन किया गया।

ree

चन्द्र दिवस 22 नवंबर 2025 को मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है । भगवान श्री झूले लाल सांई,अमरापुर के संस्थापक साईं टेॐ राम जी महाराज एवं शिव परिवार की मूर्तिया स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से हवन पूजन कर की जाएगी ।

ree

समिति ने निवेदन किया है कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए सनातनी बंधु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page