श्री गणेश महोत्सव का आयोजन
- A1 Raj
- 3 सित॰
- 1 मिनट पठन
श्री गणेश महोत्सव का आयोजन
जयपुर 3 सितंबर 2025 *श्री गणेश महोत्सव* का आयोजन निरंतर 7 वर्षों से सनातनियों द्वारा प्लॉट नंबर 11, श्याम विहार, पवनपुरी, झोटवाड़ा ,जयपुर पर श्री गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक किया जा रहा है। नित्य आरती दिन में 11.15 बजे एवं संध्या आरती सांय 7.15 बजे कर हाथ प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

श्री झूले लाल सेवा समिति सहसचिव हर्ष केसवानी ने बताया कि गुरुवार 4 सितंबर 2025 को दैनिक आरती सायं 7.15 बजे कर तत्पश्चात गजानन महाराज को 56 भोग लगाया जायेगा।
रेखा केसवानी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन 6 सितंबर 2025 शनिवार को दिन में 11.15 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाकर हर्षोल्लास के साथ सनातनी बंधुओं मातृशक्ति एवं बाल गोपालों के साथ नजदीकी जलाशय पर किया जाएगा ।








टिप्पणियां