top of page
खोज करे

श्री अमरापुर सेतु उद्घाटन समारोह में समाज के प्रति समर्पण और श्रद्धा का अनूठा उदाहरण

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 30 नव॰
  • 1 मिनट पठन

श्री अमरापुर सेतु का भव्य उद्घाटन


इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे


ree

जयपुर 29 नवंबर 2025 रेलवे स्टेशन से सिंधी कैंप बस स्टैंड पुलिया का नाम श्री अमरापुर सेतु का भव्य उद्घाटन स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज , विधायक डॉ. गोपाल शर्मा समाज के वरिष्ठ जन, सेवादारों, श्रद्धालुओं एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में लवाजमे के साथ बैंड बाजे की मधुर स्वर लहरियों में किया गया ।

इस अवसर पर संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी, ठाकुर हरिरामानी , हर्ष केसवानी एवं किशन थावानी ने विधायक डॉ गोपाल शर्मा एवं पार्षद महेश कलवानी को श्री अमरापुर सेतु नामकरण करवाने में महत्वपूर्ण योगदान किए जाने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि समस्त सम्माननीय सनातनी बंधुओ की और से आभार धन्यवाद ज्ञापित कर आपके यश वृद्धि की कामना के साथ दीर्घायु की प्रार्थना सतगुरु टेॐ राम जी महाराज से करते है।


 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page