विधायक टांकडा के जन्मदिन पर लवकुश सेवा संस्थान ने किया पौधारोपण
- A1 Raj
- 1 जुल॰
- 1 मिनट पठन
विधायक टांकडा के जन्मदिन पर लवकुश सेवा संस्थान ने किया पौधारोपण
जयपुर / बाँदीकुई
दौसा जिले के बाँदीकुई से निर्वाचित भाजपा विधायक भागचंद टांकडा के जन्मदिन पर बीसीएमओ ऑफिस में लवकुश सेवा संस्थान की ओर से पौधरोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत विधायक भागचंद टांकड़ा ने सिंदूर ओर शहतूत के पौधे लगाकर की। लवकुश सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद सैनी ने विधायक को महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।

विधायक टांकडा ने संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जन्मदिन जैसे खुशी के मौके पर लोगों को पौधरोपण करना चाहिए इससे पर्यावरण संरक्षण होने के साथ हरियालो राजस्थान का संकल्प साकार होगा।








टिप्पणियां