top of page
खोज करे

विधायक टांकडा के जन्मदिन पर लवकुश सेवा संस्थान ने किया पौधारोपण

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 1 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

विधायक टांकडा के जन्मदिन पर लवकुश सेवा संस्थान ने किया पौधारोपण


जयपुर / बाँदीकुई

दौसा जिले के बाँदीकुई से निर्वाचित भाजपा विधायक भागचंद टांकडा के जन्मदिन पर बीसीएमओ ऑफिस में लवकुश सेवा संस्थान की ओर से पौधरोपण किया गया।

ree

पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत विधायक भागचंद टांकड़ा ने सिंदूर ओर शहतूत के पौधे लगाकर की। लवकुश सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद सैनी ने विधायक को महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।

ree

विधायक टांकडा ने संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जन्मदिन जैसे खुशी के मौके पर लोगों को पौधरोपण करना चाहिए इससे पर्यावरण संरक्षण होने के साथ हरियालो राजस्थान का संकल्प साकार होगा।

ree

सेवा संस्थान के विनोद सैनी ने बताया विधायक के जन्मदिन के मौके पर बाँदीकुई के विभिन्न सरकारी अस्पतालो में एक दिन में कुल 1100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर बीसीएमएचओ डॉ सीताराम मीणा ने लवकुश संस्थान का आभार व्यक्त किया।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page