top of page
खोज करे

राष्ट्रीय मानव मित्र संस्था का एकादशी पर कोरोना जागरूक अभियान की अनूठी पहल

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 2 जन॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 8 जन॰ 2023

राष्ट्रीय मानव मित्र संस्था की ओर से दिनांक 2 जनवरी 2023 प्रातः 11:00 बजे गोपालपुरा मोड़ पर प्रथम एकादशी पर विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोरोनावायरस बचाव जागरूकता अभियान के साथ दूध फल ,मास्क ,व सैनिटाइजर वितरित किए गए ।

इस उपलक्ष पर संस्था की संस्थापक सुनीता महावीर वैष्णव ने बताया कि शहर के हर व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है एवं कोरोना का हर तरीके से ध्यान रखना अनिवार्य है।

राजस्थान के कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे

इसी के तहत राजस्थान के कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।



इनमें मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा,विधायक कालीचरण सराफ ,पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा के अलावा मीडिया प्रभारी मुकेश पारीक ,पवन गोयल ,ऋषभ शर्मा ,मनमोहन ,विमल कटियार उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय मानव मित्र संस्था पूरी टीम के साथ सहयोग भी रहा।

संस्था के सदस्य गण एवं पदाधिकारी गण महावीर वैष्णव शिव प्रसाद सीकर राकेश खंडेलवाल मंजू गुप्ता गोपाल शर्मा देवेंद्र सांवरिया संजना शर्मा मालीराम स्वामी ,जगदीश वैष्णव निम्बी,भवानी शंकरजी अमरनाथ हॉस्पिटल,रामजीलाल वैष्णव शक्ति ,हरपाल जीएवं सभी सदस्यगण उपस्थित रहे इस प्रोग्राम में रामअवतार वैष्णव मेदार कला रजनी संघ का पूरी टीम के साथ सहयोग भी रहा।

टिप्पणियां


bottom of page