राजस्थान की समृद्ध सस्कृति का परिचय कराने NCC का दल दिल्ली रवाना
- A1 Raj
- 31 दिस॰ 2022
- 2 मिनट पठन
महानिदेशक एन सी सी नई दिल्ली द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड एवं प्रधानमंत्री रैली 2023 में एन सी सी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन के मार्गदर्शन एवं राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने हेतु निदेशालय का दल जिसमें कुल 116 कैडेट्स और 51 गर्ल्स केडैैट का बैंड बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी से भी भाग लेंगे यह शिविर नई दिल्ली में 31 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा

राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन ने बताया कि एन सी सी कैडेट्स का चयन निदेशालय के अंतर्गत कोटा, जोधपुर, उदयपुर एवं जयपुर एन सी सी मुख्यालय के 65,000 केडैटस मे से निपुुर्णता तथा योग्यता के आधार पर किया गया है इसमें सीनियर डिविजन एवं जूनियर डिविजन कैडेट्स भाग ले रहे हैं
अपने दिल्ली प्रवास के दौरान ये कैडेट्स विभिन्न सैन्य विध्याओं जैसे गार्ड ऑफ ऑनर, कर्तव्य पथ परेड, प्रधानमंत्री रैली , तथा अपनी सेनाओं से संबंधित विशिष्ट गतिविधियों युद्ध क्षेत्र में कार्यवाही का संचालन, एयरोमॉडलिंग में रिमोट कंट्रोल उड़ान विभिन्न वायुयानो के लघु प्रारूप बनाना ,नौसेना के कैडेटों द्वारा विभिन्न जलयानो के लघु प्रारूप बनाना इसके अतिरिक्त ये कैडेट्स अपने लाइन एरिया कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे। 1राजस्थान आर एण्ड वी स्क्वाडन एन सी सी बीकानेर के 5 कैडैट घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लेंगे

शिविर में कैडेटों के व्यक्तित्व विकास को सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न का कसौटीयों पर उन्हें परखते हुए तीनों सेनाओं से बेस्ट केडैट चयन किया जाएगा
यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत एन सी सी महानिदेशालय नई दिल्ली के द्वारा 17 निदेशालयो से चयन किया जाएगा जिसके माध्यम से केडैैट विभिन्न मित्र राष्ट्रों में जाकर यहां की समृद्ध संस्कृति एवं युवा संगठन के बारे में जानकारी लेकर अपने ज्ञान को समृद्ध करेंगे

राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन राजस्थान दल को शुभकामनाएं दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया

दिल्ली से शिविर के दौरान राजस्थान निदेशालय केडैटस अपने नृत्य एवं गीतों के माध्यम से राजस्थान की समृद्ध सस्कृति का परिचय करायेंगे
इस दौरान एन सी सी केडैटस से उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,रक्षा मंत्री ,तीनों सेनाओं के अध्यक्ष एवं एन सी सी महानिदेशक दिल्ली रूबरू होंगे और मार्गदर्शन करेंगे ये। कैडेट्स 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे राजस्थान निदेशालय जयपुर की ओर से कंटिजेंट कमांडर कर्नल हरिशवर सिंह होंगे

















































टिप्पणियां