top of page
खोज करे

रंगमंच कलाकार सुनील सोगण के निर्देशन में नशा- एक विनाश का रास्ता नाटक का सफल मंचन

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 23 जून
  • 2 मिनट पठन

रंगमंच कलाकार सुनील सोगण के निर्देशन में नशा- एक विनाश का रास्ता नाटक का सफल मंचन। सोगण ने मुख अभिनय सेव दा वाटर का एकल मंचन किया।


चोमूं*राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन राजकीय चिकित्सालय परिसर चोमूं में किया गया। समारोह के समापन पर रंगमंच कलाकार गोल्ड मेडलिस्ट सुनील सोगण के निर्देशन में नशा - एक विनाश का रास्ता नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन किया गया।

ree

नाटक में बताया गया है कि नशा एक सामाजिक बुराई है इसका सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशे के कारण लोगों की शारीरिक मानसिक आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। नशा एक धीमा जहर है जो युवाओं की मानसिक स्थिति खराब कर रहा है नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है नाटक के अंत में नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। नशे के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। रेलीयाॅ निकालनी होगी, आंदोलन करने होंगे, नशीले पदार्थों पर बैन लगानें होंगे,सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाए।नाटक इतना प्रभावशाली था कि कलाकारों के अभिनय ने मुख्य अतिथियों स्काउट गाइड रोवर रेंजर विद्यार्थियों पर गहरी छाप छोड़ी।नाटक में कोमल राठौड़, खुशबू कुलदीप,लक्ष्मी बेनीवाल,चंद्रकांता वर्मा, विक्रम सैनी, प्रिंस सोगण,मनीष बुटोलिया, केशव शर्मा,अभय गोठवाल, सुनील सोगण आदि ने अभिनय किया।

ree

इस मौके पर सुनील सोगण ने स्वयं के द्वारा मुकअभिनय की प्रस्तुति सेव दा वाटर का प्रभावी सफल मंचन किया गया।इस मुक अभिनय की प्रस्तुति में यह संदेश दिया गया है कि जल अनमोल है जल ही जीवन है जल रहेगा तो अपना जीवन रहेगा हमें जल का दुरुपयोग रोक कर जल का संरक्षण करना चाहिए मुकअभिनय की प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया।इस समारोह को सफल बनाने में मुख्य भूमिका स्थानीय संघ के सचिव प्रताप सोनी व सहायक सचिव नंदकिशोर मोरदिया कि रही।सचिव प्रताप सोनी ने कहां की प्रत्येक विद्यार्थियों को जीवन में रंगमंच की शिक्षा जरूर लेनी चाहिए। सहायक सचिव नंदकिशोर मोरदिया ने रंगमंच को अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा माध्यम बताया।इस सुंदर अवसर पर धर्मेंद्र कुमार नावरिया, प्रधानाचार्य सीताराम कुलदीप, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शर्मा, स्काउटर सोहनलाल जांगिड़, नृत्य प्रशिक्षक गर्व कुमार,सिलाई प्रशिक्षक आरती शर्मा, गाइडर शिवानी जांगिड़, शिल्पा सोंकरिया,विजयलक्ष्मी सैनी, रोवर सुनील शर्मा,धर्मेंद्र प्रजापत, मुकेश ताखर,राहुल स्वामी, रमेश, गौरव सैनी, रेंजर आयशा सेन,शिवानी राजपूत, अभिषा चौधरी आदि स्काउट गाइड रोवर रेंजर की भागीदारी रही।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page