top of page
खोज करे

रंगमंच कलाकार सुनील सोगण " कबीर कोहिनूर सम्मान " से नवाजे जाएंगे।

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 28 जून
  • 2 मिनट पठन

रंगमंच कलाकार सुनील सोगण " कबीर कोहिनूर सम्मान " से नवाजे जाएंगे

रंगमंच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु हुआ सोगण का चयन।


चोमूं*- *चोमूं निवासी रंगमंच कलाकार गोल्ड मेडलिस्ट सुनील सोगण को रंगमंच भारतीय लोक नाट्यकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय कबीर मठ बड़ी खाटू नागौर की ओर से 11 जुलाई को बड़ी खाटू में आयोजित हो रहे कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 कार्यक्रम में दिया जाएगा।

ree

अखिल भारतीय कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत श्री डाॅ . नानक दास जी महाराज के सानिध्य में 11 जुलाई को सतगुरु कबीर दास साहब की 628वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर जिले में बड़ी खाटू में कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकार, साहित्यकार, कवि,पत्रकार, शिक्षक, समाजसेवी, चिकित्सक को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

ree

कबीर कोहिनूर सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कला, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, चिकित्सा में अपने उत्कृष्ट योगदान के द्वारा राष्ट्र और समाज निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए संपूर्ण देशभर से निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चयन किया जाता है इसी कड़ी में रंगमंच भारतीय लोक नाट्यकला के क्षेत्र में कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 के लिए चोमूं निवासी रंगमंच कलाकार गोल्ड मेडलिस्ट सुनील सोगण का चयन किया गया। सोगण रंगमंच के क्षेत्र में काम कर रहे हैं गांवों में रंगमंच के विकास और संरक्षण के लिए लगातार काम कर रहे हैं शिक्षा में रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए और बाल रंगमंच के उत्थान के लिए विद्यालयों महाविद्यालयों के बच्चों को निशुल्क रंगमंच का प्रशिक्षण दे रहे हैं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ज्वलंत समस्याओं को लेकर अपने एकल व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज में बदलाव ला रहे हैं अपने स्वयं के द्वारा चलाए गए शिक्षा में रंगमंच अभियान के तहत निरंतर कार्य कर रहे हैं धरातल पर अपने रंगमंच के कार्य के जरिए रंगमंच क्रांति ला रहे हैं। रंगमंच भारतीय लोक नाट्यकला के क्षेत्र में सुनील सोगण का सम्मान के लिए चयन होने पर रंगमंच जगत, कला जगत, शिक्षा जगत, विभिन्न कला संस्थान, सामाजिक संस्थाओं व साहित्यिक संस्थाओं के पदाधिकारीओं सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page