रंगमंच कलाकार सुनील सोगण " कबीर कोहिनूर सम्मान " से नवाजे जाएंगे।
- A1 Raj
- 28 जून
- 2 मिनट पठन
रंगमंच कलाकार सुनील सोगण " कबीर कोहिनूर सम्मान " से नवाजे जाएंगे
रंगमंच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु हुआ सोगण का चयन।
चोमूं*- *चोमूं निवासी रंगमंच कलाकार गोल्ड मेडलिस्ट सुनील सोगण को रंगमंच भारतीय लोक नाट्यकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय कबीर मठ बड़ी खाटू नागौर की ओर से 11 जुलाई को बड़ी खाटू में आयोजित हो रहे कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 कार्यक्रम में दिया जाएगा।

अखिल भारतीय कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत श्री डाॅ . नानक दास जी महाराज के सानिध्य में 11 जुलाई को सतगुरु कबीर दास साहब की 628वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर जिले में बड़ी खाटू में कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकार, साहित्यकार, कवि,पत्रकार, शिक्षक, समाजसेवी, चिकित्सक को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।








टिप्पणियां