महाराजा दाहिरसेन का बलिदान दिवस 16 जून को
- A1 Raj
- 15 जून
- 1 मिनट पठन
महाराजा दाहिरसेन का बलिदान दिवस 16 जून को
जयपुर 14 जून 2025 सिंध के अंतिम हिंदू महाराजा सम्राट दाहिरसेन का बलिदान दिवस पर 16 जून 2025 सोमवार को श्री झूले लाल सेवा समिति पुष्पांजलि सभा आयोजित करेगी ।

समिति संरक्षक नानक राम थावानी ने बताया कि सभा में सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भावी पीढ़ी को देश धर्म की रक्षार्थ त्याग की भावना जागृत की जाएगी । अध्यक्ष वासदेव रुपानी ने बताया कि सभा श्री गोविंद नगर , ट्रांसफार्मर 80 फीट नांगल जैसा बोहरा रोड झोटवाड़ा जयपुर पर प्रातः 9.30 बजे आयोजित की जाएगी।








टिप्पणियां