top of page
खोज करे

मंथन- 2023 'सेव ब्ल्यू लिव ग्रीन' थीम पर हुई मैराथन

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 26 फ़र॰ 2023
  • 2 मिनट पठन

जयपुर। श्री बालाजी शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित वार्षिकोत्सव मंथन 2023 का मैराथन दौड के साथ भव्य आगाज हुआ।


ree


मैराथन की शुरूआत अन्तर्राष्ट्रीय स्क्वैश खिलाडी सुरभि मिश्रा व सी. के. एस. बिडला के आयूषी मैम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर हुई ।





ree



अलग अलग महाविद्यालयों से करीब 1500 विद्यार्थियों ने मैराथन में हिस्सा लिया।



ree


ree

ree


इस कार्यक्रम में समिति के चेयरमैन इंजी. भागीरथ पूनियां, मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश पूनियां, मंथन कन्वेनर पूनम पूनियां, एक्जीक्यूटिव कॉर्डीनेटर डॉ. सुरेन्द्र चौधरी एवं प्राचार्य प्रो० इन्द्र पाल मील, प्रो० के०सी० शर्मा, प्रो० पवन बासनीवाल एवं प्रो0 मंजू पारासर कार्यक्रम में मंचस्थ रहे।


ree



कार्यक्रम का शुभारम्भ शुरूआत पधारे हुए अतिथियों के स्वागत सत्कार से हुई।


ree



मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश पूनियां ने पधारे हुए अतिथियों को साफा व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया।


ree


वहीं सभी विद्यार्थियों को व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए जगदीश जी पूनियां ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।


ree



सुरभि मिश्रा जो मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ थे उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेल जीवन के प्रति अनुशासन व लगन के साथ कैसे खेलें और कैसे सफल हो अपनी ओजस्वी वाणी से सभी विद्यार्थियों के मन में ऊर्जा के संचार से भर दिया ।


ree




मंथन कन्वेनर पूनम पूनियां ने मैराथन की सफलता के लिए सभी कन्वेनर्स एवं फैकल्टी कॉर्डीनेटर्स के साथ साथ स्टूडेंट कॉर्डीनेटर्स को भी धन्यवाद ज्ञापित किया




ree



साथ ही मंच से ही मंथन में आज के होने वाले इवेंट, पैराग्राफ, बिल्डिंग जस्ट ए मिनट व क्रिकेट मैच की जानकारी साझा की।


ree




एक्जीक्यूटिव कॉर्डीनेटर डॉ. सुरेन्द्र चौधरी द्वारा मैराथन के विजेताओं की घोषणा करते हुए पुरस्कार वितरण किया ।


ree


जिनमें पुरूष वर्ग में प्रथम रोहित सिंह, द्वितीय युवराज सिंह, तृतीय नीरज चौपडा रहे,वहीं महिला वर्ग में प्रथम सोनू चौधरी, द्वितीय – कोमल गुर्जर, तृतीय - मंजू मीना रहे ।





मैराथन इवेन्ट के कन्वेनर पुष्पेन्द्र सैनी ने सभी संस्थाओं के प्रिंसिपल व पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। तथा डॉ० मधु शर्मा द्वारा वोट ऑफ थैंक्स दिया गया।


ree

टिप्पणियां


bottom of page