भारतीय स्टेट बैंक के राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी राकेश शर्मा की धूमधाम से सेवानिवृत्ति
- A1 Raj
- 1 नव॰
- 2 मिनट पठन
भारतीय स्टेट बैंक के राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी राकेश शर्मा की धूमधाम से सेवानिवृत्ति
जयपुर 31 अक्टूबर, 2025 भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक रहे राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी राकेश शर्मा 37 वर्ष(एसबीबीजे और एसबीआई ) की उत्कृष्ट एवं निष्ठापूर्ण सेवा पूर्ण करने के पश्चात् आज 31 अक्टूबर, 2025 को सेवानिवृत हो गए।मट्रिक्स मॉल ,जवाहर नगर जयपुर में भारतीय स्टेट बैंक के एलसीपीसी परिसर में सहायक महाप्रबंधक महेश शर्मा ने राकेश शर्मा को धूमधाम से कार्य मुक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी राज सिंह ,अनिल शर्मा, जेम्स एवं अशोक सिंह आदि के साथ शाखा के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
मीडिया को-ऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि राकेश शर्मा जयपुर के साधारण परिवार में जन्मे तथा बचपन से ही अपनों के बीच "गांधी" के नाम से जाने जाते हैं। उनके ऊपर सादा जीवन उच्च विचार की कहावत चरितार्थ सिद्ध होती है।
इससे पूर्व राकेश शर्मा अपनी 4 वर्ष की सेवा भारत सरकार के उपक्रम ऑयल इंडिया लिमिटेड में दे चुके हैं।
जयपुर से स्नातक शिक्षा प्राप्त करने के तुरंत बाद वॉलीबॉल खेल में रुचि होने कारण और जीवन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना के साथ स्पोर्ट्स कोटे में बैंक में भर्ती हुए ।अपने खेल के शुरुआती दौर वर्ष 1983 में जम्मू में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, वर्ष 1984 में राजस्थान टीम से जूनियर नेशनल त्रिवेंद्रम में कांस्य पदक, वर्ष 1985 से 1987 तक यूथ नेशनल चैंपियनशिप जोधपुर, शोलापुर,गोवा में खेल चुके हैं। यही नहीं बल्कि वर्ष 1986 में बेंगलुरु में जूनियर भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों में भी हिस्सा ले चुके हैं ।
राकेश शर्मा ने स्पोर्ट्स करियर में उत्कृष्ट खेल के कारण राजस्थान की सीनियर वॉलीबॉल टीम में लगातार 1987 से 1996 तक (10 वर्षों तक) नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान टीम के कप्तान के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 1994 में बैंक द्वारा अधिकारी वर्ग में पदोन्नत भी किया गया।
इसके अलावा उन्होंने अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय आमंत्रण प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बैंक के साथ-साथ राजस्थान राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।







टिप्पणियां