top of page
खोज करे

भगवान सिंह शेखावत ने जीता गोल्ड मेडल , सनातनियों ने किया  सम्मान

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 10 जून
  • 2 मिनट पठन

भगवान सिंह शेखावत ने जीता गोल्ड मेडल , सनातनियों ने किया  सम्मान


 मां भवानी के चरणों में अर्पित तलवार सनातन धर्म की रक्षार्थ भगवान सिंह शेखावत को भेंट



श्री राम अंकित अंगवस्त्र धारण करवा सम्मानित कर प्रसाद वितरित किया गया

भगवान सिंह शेखावत ने जीता गोल्ड मेडल , सनातनियों ने किया  सम्मान
भगवान सिंह शेखावत ने जीता गोल्ड मेडल , सनातनियों ने किया  सम्मान

जयपुर 9 जून 2025 राजस्थान की राजधानी जयपुर में झोटवाड़ा  श्रेत्र से नांगल जैसा बोहरा ,18 सरस्वती विहार से बलदेव सिंह शेखावत के सुपुत्र भगवान सिंह शेखावत ने अखिल भारतीय इंडियन मास्टर वेट लिफ्टिंग  110 किलोग्राम  प्रतियोगिता में सूरत ( गुजरात)में गोल्ड मेडल हासिल किया

भगवान सिंह शेखावत ने जीता गोल्ड मेडल , सनातनियों ने किया  सम्मान

श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर मंगल विहार 80 फीट नांगल जैसा बोहरा रोड पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुजारी मानसिंह शेखावत ने भगवान सिंह शेखावत पुत्र बलदेव सिंह शेखावत की दीर्घायु की शुभकामना , यश कीर्ति में वृद्धि का आशीर्वाद दिया ।

श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर मंगल विहार 80 फीट नांगल जैसा बोहरा रोड पर विधि विधान से पूजा अर्चना
श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर मंगल विहार 80 फीट नांगल जैसा बोहरा रोड पर विधि विधान से पूजा अर्चना

संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने मां भवानी के चरणों में अर्पित तलवार सनातन धर्म की रक्षार्थ भगवान सिंह शेखावत को भेंट कर बधाई शुभकामनाए देते हुए यश कीर्ति में वृद्धि की कामना की

सनातन धर्म की रक्षार्थ भगवान सिंह शेखावत को भेंट
सनातन धर्म की रक्षार्थ भगवान सिंह शेखावत को भेंट

इसी अवसर पर  महावीर सिंह चौहान को दस वर्ष के अथक प्रयास के बाद पुनः बहाल होने पर सम्मानित किया गया।उपस्थित जन ने एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम , जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव , जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की , हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम, सनातन धर्म की जय,

जय जय श्री राम सहित राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत जोशीले नारे भी लगाए।

ree

समिति सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर मंगल विहार 80 फीट नांगल जैसा बोहरा रोड झोटवाड़ा पर 9 जून 2025 सोमवार को सांय 7.30 बजे भगवान सिंह शेखावत को धोक दिलवाकर उपस्थित

ree
ree

समाजसेवी राजेंद्र कारोढ़िया , हरी सिंह राठौड़, पार्षद रणवीर सिंह राजावत ,गिरधारी सिंह शेखावत , योगेश सिंह राठौड़ , शिवपाल सिंह शेखावत, अशोक बैरवा , रामस्वरूप बैरवा , शिवरतन जी ,राजेंद्र सिंह राठौड़ , भगवान सिंह राठौड़ , नरपत सिंह  सारोठिया, भगवान सिंह तंवर , मूल सिंह शेखावत, संजय सिंह राजावत , सहित समस्त सम्माननीय सनातनी बंधुओ ने श्री राम अंकित अंगवस्त्र धारण करवा सम्मानित कर प्रसाद वितरित किया गया ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page