top of page
खोज करे

बैनाड़ रोड के विकास कार्यों के लिए डिप्टी सीएम कार्यालय पर भेंट

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 20 नव॰
  • 2 मिनट पठन

बैनाड़ रोड के विकास कार्यों के लिए डिप्टी सीएम कार्यालय पर भेंट

क्षेत्र में बहती विकास की गंगा में और भी होंगे महत्वपूर्ण कार्य

जयपुर 17 नवंबर 2025 बैनाड़ रोड के विभिन्न विकास कार्यों के लिए डिप्टी सीएम कार्यालय पर पी एस हनुमान सिंह जी से संयुक्त विकास समिति प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर विस्तृत चर्चा की , हनुमान सिंह जी ने ध्यानपूर्वक विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाही करते हुए अधीनस्थ अधिकारीयो को निर्देशित किया।

ree

समिति संयोजक नानक राम थावानी एवं पंकज भाटी ने बताया कि नाडी का फाटक आर ओ बी एवं सितावली फाटक पर RUB निर्माण का शुभारंभ इसी माह में किए जाने की जानकारी दी ।कमानी चौराहा से खोरा बीसल तक

बैनाड़ रोड को सौ फूटा कर विभिन्न कालोनियों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों की नियमानुसार विकसित करने के लिए सम्बन्धित विभाग के निर्देशित कर कार्य करने के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। चौदह नंबर सीकर रोड से बैनाड़ फाटक पर आर ओ बी बनाकर सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र के लिए चौड़ी सड़कों के निर्माण के लिए विभाग के निर्देशित पत्र जारी करने के निर्देश दिए। मुरलीपुरा एक नंबर चौराहे पर आर ओ बी निर्माण के लिए भी विभाग को पत्र जारी करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय , सामुदायिक भवन निर्माण हेतु एवं सिवर लाइन से वंचित कालोनियों का सर्वे करवाकर सीवर लाइन से जोड़ने का कार्य कर सड़क निर्माण , सोसाइटियों द्वारा विकसित कालोनियों को जे डी ए द्वारा अनुमोदित कर कैंप लगाकर रियायती दरों पर जे डी ए पटटे जारी करने करवाने के साथ श्रेत्र के सर्वांगीण विकास एवं पार्कों के विकास के लिए जे डी सी की निर्देशित पत्र एवं निवारू पुलिया से अस्सी फीट रोड बढ़ के पेड़ से होते हुए पवनपुरी से बैनाड़ रोड के लिए सरकारी बस चलने के निर्देश जारी किए ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page