top of page
खोज करे

बाबा श्री ताडकेश्वर मंदिर में "एक शाम बाबा के नाम " पर बुधवार 26 नवंबर 2025 को अलौकिक श्रंगार और पंगत महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 24 नव॰
  • 1 मिनट पठन

बाबा श्री ताडकेश्वर मंदिर में "एक शाम बाबा के नाम " पर बुधवार 26 नवंबर 2025 को अलौकिक श्रंगार और पंगत महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा

जयपुर 2 4 नवंबर 2025 बाबा श्री ताड़केश्वर नाथ की असीम अनुकंपा से मांस मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष के उपलक्ष्य में बुधवार 26 नवंबर 2025 को ताडकेश्वर मंदिर चौड़ा रास्ता जयपुर में "एक शाम बाबा के नाम" पर आलौकिक श्रंगार करके पंगत महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।

ree

ठिकाना श्री ताड़केश्वर महादेव मंदिर के महन्त शक्ति महाराज ने बताया कि इस दिन सेवा पूजा 2:00 बजे तक की जाएगी। उसके बाद "एक शाम बाबा के नाम" पर बाबा का अलौकिक श्रंगार करके शाम 6:00 बजे से पंगत प्रसादी का आयोजन किया जाएगा । इसमें ज्यादा से ज्यादा भक्तजन दर्शनों का लाभ उठाकर महाप्रसादी लेवे।


कैलाशी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि जयपुर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां बहुत सारे प्राचीन मंदिर हैं उन प्राचीन मंदिरों में एक तारकेश्वर नाथ का मंदिर भी है जो जयपुर के स्थापना लगभग 1727 ई के समय का माना जाता है और संभवतः उसे भी पहले का है इस शिवलिंग की खोज एक स्थानीय मान्यता के अनुसार यह स्थान कभी ताड के पेड़ों का जंगल था शेर और बकरियों के बीच लड़ाई के बाद इस जमीन से एक दिन की आवाज निकली और खुदाई करने पर एक स्वयंभू शिवलिंग मिला। इस मंदिर की एक खास बात है कि नंदी की प्रतिमा शिवलिंग के सामने नहीं है बल्कि दाएं और स्थित है जो की तांत्रिक विधि से स्थापित है

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page