पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) की कार्यकारिणी पुनर्गठित
- A1 Raj
- 17 जून
- 2 मिनट पठन
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) की कार्यकारिणी पुनर्गठित
जयपुर। पत्रकारों की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के लिए कटिबद्घ पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) की राजस्थान प्रदेश और जयपुर जिला इकाई कार्यकारिणी पुनर्गठित की गई है। राजधानी जयपुर के सिविल लाइन स्थित
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) के सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र शर्मा की अनुशंसा पर पीपीआई के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर पीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने पीपीआई के लगभग 40 साल के इतिहास की जानकारी देते हुए अपने 6 साल के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर राजस्थान इकाई संगठन की उपलब्धियों के बारे में सबको अवगत कराया। साथ ही कहा कि पीपीआई संगठन सभी पत्रकारों को हरसंभव राहत देकर लाभ पहुंचाने के लिए कार्यरत है। कोई भी पत्रकार चाहे वह पीपीआई संगठन से जुड़ा हो या ना जुड़ा हो अगर किसी समस्या को लेकर पत्रकारों की कोई जायज मांग है तो उनकी समस्याओं के निवारण के लिए पीपीआई संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा है।








टिप्पणियां