top of page
खोज करे

नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पीआरओ बने पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 16 अग॰
  • 1 मिनट पठन

नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पीआरओ बने पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह



जयपुर। राजधानी जयपुर के सिविल लाइन निवासी युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह को शुक्रवार 15 अगस्त के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना विभाग (भारत सरकार का उपक्रम) में जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर नव नियुक्ति दी गई है।

ree

राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना विभाग के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक एतवारी मालतो ने गोविन्द गोपाल को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए इस विभाग में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की हैं।

ree

वहीं अपनी इस उपलब्धि के लिए गोविन्द गोपाल ने विभाग के प्रबन्ध निदेशक एतवारी मालतो का तहेदिल से आभार जताया है। गौरतलब है कि गोविन्द गोपाल सिंह ने जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद वर्ष 2007 में राष्ट्रदूत दैनिक अखबार में प्रशिक्षु पत्रकार के तौर पर अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। गोविन्द ने कुल 18 वर्षों के अपने पत्रकारिता करियर में पंजाब केसरी, ईटीवी न्यूज चैनल, दैनिक भोर, नया इंडिया, समाचार जगत, मॉर्निंग न्यूज, राजस्थान पत्रिका सहित अन्य मीडिया संस्थानों में रिपोर्टर और सब एडिटर के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं।

ree

पत्रकारिता करते हुए गोविन्द ने अपनी उच्च शिक्षा भी जारी रखी और वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्युनिकेशन (बीजेएमसी), मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्युनिकेशन (एमजेएमसी), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) में प्रथम श्रेणी से डिग्रियां प्राप्त कर रखी है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page