top of page
खोज करे

नीरजा मोदी स्कूल में मासूम बच्ची की आत्महत्या के जिम्मेदारो को दंडित करने के लिए डिप्टी सीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 23 नव॰
  • 1 मिनट पठन

नीरजा मोदी स्कूल में मासूम बच्ची की आत्महत्या के जिम्मेदारो को दंडित करने के लिए डिप्टी सीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

ree

जयपुर 22 नवंबर 2025 गत दिनों चौथी मंजिल की सीडीयो से कूदकर मासूम अमायरा ने आत्महत्या कर ली थी। संयुक्त विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम सम्माननीय दिया कुमारी कार्यालय पर पी एस हनुमान सिंह को ज्ञापन प्रस्तुत कर न्यायोचित कार्यवाही कर जिम्मेदारो को दंडित कर ने की मांग की ताकि भविष्य में किसी भी स्कूल के बच्चे को ऐसा कदम नहीं उठाना पड़े , अभिभावकों को पीड़ा से रूबरू नहीं होना पड़े।

सैकड़ों सनातनियों ने 8 नवंबर शनिवार को प्रातः 8.45 बजे विरोध प्रदर्शन कर गहरा रोष व्यक्त किया।

समिति संयोजक नानक राम थावानी ने आत्महत्या के जिम्मेदारो , स्कूल प्रशासन द्वारा सबूत मिटाने के कृत्य को अमानवीय बताते हुए


आत्महत्या के लिए जिम्मेदारों को सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही की मांग की।

समिति सहसंयोजक भूमि कृपलानी ने बताया कि शिष्ट मंडल में संयोजक नानक राम थावानी श्री झूले लाल सेवा समिति मुख्यानी लीलावन्ती रावलनी, उपाध्यक्ष धनवंती लालवानी , सहसचिव मधु वासवानी ,पायल सुखलानी शामिल रहे ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page