जाट नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीJat leaders meeting Prime Minister Narendra Mod
- A1 Raj
- 31 दिस॰ 2022
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 25 जन॰ 2023
‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ के संयोजक रामावतार पलसानियां व ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ के संयोजक पीएस कलवानियां ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान की आन बान शान पगड़ी व विश्व के सिरमौर भारत भूमि के अजेय महायोद्धा महाराजा सूरजमल की तस्वीर भेंट की।

‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ के दोनों संयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर चर्चा की और ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य - कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार सर्जन व गौरवशाली जाट इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के सामाजिक कार्यो की प्रधानमंत्री जी ने सराहना की व भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ पिछले पंद्रह वर्षो से ऐतिहासिक कार्य कर रही हैं। ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ जाट समाज का दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जिसका नेटवर्क आज दुनिया के 150 देशों में है।
आपको ज्ञात रहे कि ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ के प्रथम सत्र का ऐतिहासिक व भव्य आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 01 मार्च 2020 को दुनिया भर से 62 देशों के समाज बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ, प्रथम सत्र की ऐतिहासिक सफलता के बाद द्वितीय सत्र का ऐतिहासिक आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिड़ला ओडिटोरियम में 12 जून 2022 को दुनियाभर के 130 देशों के समाज बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति और सानिध्य में ऐतिहासिक सम्पन्न हुआ। इन ऐतिहासिक आयोजनों से विश्व पटल पर समाज बंधुओं का ऐतिहासिक जुड़ाव हुआ और इसी कारवें को आगे बढ़ाते हुए ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ का सामाजिक नेटवर्क दुनिया भर में फैल गया है। हाल ही में पिछले दिनों साउथ इंडिया में व्यापार, शिक्षा, रोजगार के उद्देश्यों को लेकर वर्षो पहले समाज बंधुओं ने पलायन किया था उनको फिर से कला, संस्कृति, समाज, राष्ट्र और अपनी मातृभूमि से जोड़ने के लिए 18 सितम्बर 2022 को कर्नाटक प्रदेश की राजधानी बेंगलूरू के टाऊन हॉल में ‘प्रवासी जाट अधिवेशन’ का भव्य आयोजन ऐतिहासिक सफल हुआ।
गौरवशाली जाट इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ के द्वारा महाराजा सूरजमल के स्वर्णिम इतिहास पर ‘द ग्रेट महाराजा सूरजमल’ डॉक्युमेंट्री फिल्म का निर्माण व साथ ही अखंड भारत के महानायक दीनबंधु, रहबरे आजम, चौधरी सर छोटूराम के महानतम जीवन पर ‘सर छोटूराम - द लीजेंड ऑफ अनडिवाइडेड इंडिया’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी निर्माण किया गया है।
समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने, 36 कौम और बिरादरियों के साथ सामाजिक भाईचारा बढ़ाने व सामाजिक जन चेतना के कार्यो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ के संयोजक पलसानियां व कलवानियां को शुभकामनाएँ दी।
जाट नेताओ ने जाट समाज के महापुरुषों के गौरवशाली जाट इतिहास को केन्द्रीय व प्रदेष के शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग रखी। इस ऐतिहासिक मुलाकात के दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी और बेंगलूरू के प्रमुख उद्योगपति चौधरी रामसिंह जी कुल्हरी भी मौजूद रहें।
इस दौरान पी॰एम॰ नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन जी के निधन पर शोक संवेदनाएँ भी व्यक्त की।















टिप्पणियां