जयपुर शहर का विद्यालय जहां अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों का पढ़ाई से है लगाव
- A1 Raj
- 9 फ़र॰ 2023
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 11 फ़र॰ 2023
जयपुर शहर में शास्त्री नगर नाहरी का नाका से पूर्व की तरफ बंधा बस्ती में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय स्थित है नाहरगढ़ पहाड़ी की तलहटी में स्थित विद्यालय की स्थापना सन 2011 में हुई

विद्यालय के प्रधानाध्यापक चैतन्य स्वरूप ने बताया कि एक ही भवन में दो विद्यालय दो पारियों में संचालित है
पहली पारी में सुबह 7:00 से 12:30 तक इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 550 बच्चे एवं दूसरी पारी 12:30 से 5:30 तक में संचालित संस्कृत विद्यालय में 329 छात्र छात्राएं अध्यनरत है

इस विद्यालय के समय समय पर संस्कृत काव्य संगोष्ठी गीता पाठ वाद विवाद प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है विद्यालय में वर्तमान में 10 शिक्षक कार्यरत हैं
इस विद्यालय में अधिकांश बच्चे अल्पसंख्यक समुदाय से एवं पढ़ाई के प्रति रुचि रखते हैं

छात्रों की संख्या के अनुपात में कमरों की संख्या में उन्होंने कारण बच्चों को बैठने में असुविधा का सामना करना पड़ता है भौतिक संसाधनों से न्यून होते हुए भी विद्यालय में पुस्तकालय में 350 पुस्तके हैं जिनका बच्चे वाचनालय मैं बैठकर अध्ययन करते हैं। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दैनिक समाचार पत्र का वाचन करवाया जाता है

























































































टिप्पणियां