top of page
खोज करे

जगदेव सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर किया सम्मानित

जगदेव सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर किया सम्मानित

जयपुर 20 जून 2025 सम्माननीय समाजसेवी , कर्मठ , जुझारू , ऊर्जावान युवानेता *जगदेव सिंह राठौड़* ( जग्गी बना) ठिकाना निंबोड़ा जी के जन्मदिन के अवसर पर 20 जून 2025 शुक्रवार सांय 7.00 बजे *श्री भैरव नाथ बाबा मंदिर* मंगल विहार 80 फीट नांगल जैसा बोहरा रोड झोटवाड़ा जयपुर पर पुजारी मानसिंह शेखावत ने विधि विधान से पूजा अर्चना आरती कर जगदेव सिंह राठौड़ को दीर्घायु , यश कीर्ति में वृद्धि का आशीर्वाद दिया।

ree

मानसिंह शेखावत एवं नानक राम थावानी ने जगदेव सिंह राठौड़ को साफा पहना व श्री राम अंकित अंगवस्त्र ओडाकर सम्मानित किया।उपस्थित प्रबुद्ध सनातनियों एवं बाल गोपालों के साथ केक काट कर श्री राम नाम अंकित अंगवस्त्र ओडाकर सम्मानित कर जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया।

ree

समस्त सम्माननीय श्रेत्रवासीयों ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए श्री भैरव नाथ बाबा का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे , ऐसी मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर सम्माननीय बलदेव सिंह शेखावत , समाज सेवी हरी सिंह राठौड़ , नरपत सिंह सारोठिया, इंदर कुमार थावानी, विक्की बना ,भगवान सिंह तंवर , हजारी सिंह निर्वाण , विकास सुखलानी , विक्रम सिंह राजपुरा , भैरू बना , कालू बना, पवन सिंह शेखावत,सुरेन्द्र सिंह , योगेश सिंह राठौड़ , राजेंद्र सिंह राठौड़ , नरेंद्र सिंह राठौड़ , भोमा राम भाटी ,नरेंद्र सिंह रूणीजा,अशोक गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह टीटी बना , सुरेन्द्र सिंह पिंकू बना , राजेंद्र सिंह ललाणा सनातनी बंधुओ ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया । प्रसाद वितरित कर हर्षोल्लास से जन्मदिन मनाया।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page