top of page
खोज करे

छात्र अधिकार पद यात्रा पहुंची राजस्थान विश्वविद्यालय

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 3 जन॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन वार्ता नही करने छात्र नेता विनोद भूदोली छात्रों के साथ जे एल एन मार्ग पर लेट गए। विश्वविद्यालय गेट के सामने 5 घंटे आंदोलन के बाद कुलपति को सौंपा ज्ञापन


मांग नहीं मान ने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी


छात्र प्रतिनिधि विनोद भूदोली के नेतृत्व में 28 दिसंबर से शुरू हुई।

2 जनवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंची


ree


विनोद भूदोली ने कहा कि छात्र हितों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही इसलिए मजबूरन कडा़के कि सर्दी में छात्र शक्ति अपने हक व अधिकारों को लेकर जयपुर तक गांधीवादी तरीके से पद यात्रा चल रही है


ree

विभिन्न मांगें...

बालिका शिक्षा निशुल्क करवाने, छात्र-छात्राओं के जयपुर सिटी सहित संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में किराया छूट (एसटी) लागू करवाने, संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को इंटरनेट युक्त ( वाईफाई) करवाने, राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्रा को हॉस्टल सुविधा सुनिश्चित करवाने, परीक्षा फॉर्म फीस में हर वर्ष 10% बढ़ोतरी बंद करवाने और निम्नतम करवाने ,राजस्थान विश्वविद्यालय में विशेष योग्यजनों ,दिव्यांग के लिए अलग से परामर्श केंद्र खोलने व इनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पद यात्रा निकाली जा रही है।विनोद भूदोली कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो पर ध्यान नही दिया तो गांधी से भगत सिंह बनते देर नही लगेगी।

टिप्पणियां


bottom of page