top of page
खोज करे

ग्रीन कुंज चौराहे पर हाइ मास्क लाइट का उद्घाटन

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 10 जून
  • 1 मिनट पठन

हाइ मास्क लाइट का उद्घाटन

हाइ मास्क लाइट का उद्घाटन
हाइ मास्क लाइट का उद्घाटन

जयपुर 9 जून  2025 झोटवाड़ा श्रेत्र में 80 फीट नांगल जैसा बोहरा रोड पर ग्रीन कुंज चौराहे पर लंबे समय से चली आ रही हाइ मास्क लाइट की मांग पर विद्युत चेयरमैन पार्षद रश्मि राजेंद्र कारोढ़िया ने लाइट लगवाई ।

हाइ मास्क लाइट का उद्घाटन

संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र कारोढ़िया , हरी सिंह राठौड़, भगवान सिंह राठौड़ पार्षद रणवीर सिंह राजावत ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर लाइट का स्विच ऑन कर लाइट जलाई ।

हाइ मास्क लाइट का उद्घाटन
हाइ मास्क लाइट का उद्घाटन

लाइट के फैले प्रकाश को देखकर श्रेत्र वासी हर्षित हुए । उपस्थित जन ने प्रशंसा करते हुए प्रसाद गृहण किया।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page