top of page
खोज करे

गोपालपुरा बाइपास 10बी स्कीम स्थित राम राघव आश्रम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 18 अग॰
  • 2 मिनट पठन

गोपालपुरा बाइपास 10बी स्कीम स्थित राम राघव आश्रम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया


जयपुर। 17 अगस्त 2025 नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..., बंसी वाले की जय, बांके बिहारी लाल की जय, राधे - राधे आदि जयकारों के साथ सोमवार की रात को गोपालपुरा बाइपास स्थित 10 बी स्कीम राम राघव आश्रम मंदिर के श्री महंत कृष्ण गोपाल दास जी महाराजके सानिध्य में जन्माष्टमी पर्व भक्ति, भाव, जोश और उल्लास के साथ मनाया गया।

ree

सजे-धजे लड्डू गोपाल के दर्शन हेतु आसपास की कॉलोनियों के हजारों भक्तगण मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। गोपालपुरा बाइपास स्थित 10 बी स्कीम राम राघव आश्रम मंदिर में राधे कृष्ण नाम के संकीर्तन की मंडली श्याम सुंदर व्यास की टीम, भक्त रामदुलारे उपाध्याय, भक्त श्री कृष्णा शर्मा , भक्त नंदकिशोर शर्मा, पंडित किशन लाल आदि ने ऐसा समां बांधा कि भक्त झूम उठे और जयकारों के साथ भक्ति में लीन हो गए।

ree

नंदकिशोर शर्मा ने बताया किआज वह पावन रात्रि है जब स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर अवतार लिया—धर्म की स्थापना, अधर्म का विनाश और प्रेम की पराकाष्ठा के लिए। उनका जीवन हमें सिखाता है कि कैसे कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग को एक साथ जीया जा सकता है। श्री कृष्ण की लीला अनंत है और उनका प्रेम असीम।

इस जन्माष्टमी पर प्रभु श्रीकृष्ण आपके जीवन में प्रेम में राधा-सा समर्पण, संघर्ष में अर्जुन-सा धैर्य और मार्गदर्शन में गीता-सा प्रकाश दें। आपके जीवन में प्रेम, आनंद और धर्म की ज्योति जलाएं। उनकी बांसुरी की मधुर तान आपके हृदय को शांति और सुख से भर दे बाँसुरी की मधुर ध्वनि में छिपा है जीवन का संगीत।


ree

माखनचोर की मुस्कान में है बालपन की सरलता।

गीता के उपदेशों में है जीवन का सार।।


"जो जीवन को संगीत बना दे,

जो प्रेम को धर्म बना दे,

जो कर्म को पूजा बना दे,

ऐसे नंदलाल को कोटि-कोटि प्रणाम।"

रात 12 बजे बाद भक्तों ने कृष्ण के बाल रूप के दर्शन किए गए।


भक्तिमय माहौल में भक्तों ने पूरे भाव के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जयघोष किया।

मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि मंदिर में महंतश्री कृष्ण गोपाल दास महाराज के सानिध्य में ऐसा ही भक्ति भाव का माहौल बना नजर आया। मध्य रात्रि भगवान का जन्म होने पर महंतश्री कृष्ण गोपाल दास महाराज ने अभिषेक कर पूजा, पंजीरी-पंचामृत, मेवा और मखाने मिश्री का भोग लगाया। साथ सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page