एन सी सी की ३० वर्षों अजेय यात्रा 30 years of invincible journey of NCC
- A1 Raj
- 31 दिस॰ 2022
- 6 मिनट पठन
नंदकिशोर शर्मा का जन्म 1 जनवरी 1963 में जयपुर शहर में हुआ नंदकिशोर शर्मा के पिता का नाम रामनाथ शर्मा एवं माता का नाम वीना गोपाली देवी है नंदकिशोर शर्मा के पिता जी बहुत ही साधारण ब्राह्मण जाति के व्यक्ति थे जिनके 4 पुत्र दो पुत्रियां जिनमें से सबसे छोटे पुत्र नंदकिशोर शर्मा है इनके एक पुत्र और एक पुत्री है 16 सितंबर 1992 को एनसीसी का चार्ज लेकर एनसीसी शुरुआत की थी तब से लगातार 30 वर्ष 3 महीने 15 दिन तक एनसीसी में सक्रिय योगदान देते हुए उपलब्धि हासिल की नंदकिशोर शर्मा को एनसीसी में लगन ,मेहनत ,ईमानदारी और अति प्रशंसनीय कार्य करने पर पुरस्कार , प्रशस्ति पत्र और पदोन्नति द्वारा सम्मानित किया

ऑफिसर प्रशिक्षण एकैडमी(OTS) कामठी, नागपुर से (1)26 जुलाई 1993 से 23 अक्टूबर 1993, PRCN कोर्स जेडी -119, 3 मास का कोर्स किया
(2) 9 जून 1998 से 8 जुलाई 1998 तक रिफ्रेशर कोर्स आर/जेडी/ पार्ट -1-76(1मास)
(3) 4 जून 2001 से 3 जुलाई 2001 तक R/Jd/पार्ट-2-76 (1मास)
(4) 8 अक्टूबर 2012 के 6 नवंबर 2012 तक रिफ्रेशर/ जेडी /पार्ट थर्ड /107(1मास)
कोर्स करने के पश्चात
चीफ ऑफीसर के पद पर पदोन्नति हुई
(1)वर्ष 1994 में महिपाल सिंह आलूदा ऑल इंडिया बेसिक लीडरशिप शूटिंग कंपटीशन स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सचिव एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति माननीय कुशल बड़ेेर ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (2) 26 जनवरी 1995 को श्री एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति द्वारा गणतंत्र दिवस परेड और मार्च पास्ट के शानदार संचालन करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (3) 4 फरवरी 1999 को एसएस जैन सुबोध सीनियर सैकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रघुनंदन प्रसाद शर्मा द्वारा एनसीसी की गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (4) 26 जनवरी 2000 को एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय के हीरक जयंती वर्ष में आयोजित एनुअल फंक्शन पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री माननीय बीडी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया (5) 26 जनवरी 2000 को एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एडवोकेट जनरल माननीय सागरमल मेहता ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया (6)1 अक्टूबर 2001 को सचिव श्री सौभाग सिंह जैन एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति द्वारा शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियो के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां और उत्कृष्ट सेवाओं पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया (7) 26 जनवरी 2002 को एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति के अध्यक्ष माननीय सुमेर सिंह बोथरा द्वारा अति प्रशंसनीय कार्य करने पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (8) 1 नवंबर 2002 को प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह एनसीसी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (9) एक दशक से एनसीसी में अति प्रशंसनीय सेवाओं के कारण 23 नवंबर 2002 एनसीसी दिवस के स्थापना दिवस समारोह राजस्थान निदेशालय द्वारा आयोजित समारोह में अखिल भारतीय एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल बी के बोपना रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय स्तर के प्रशंंसा पदक एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया इस पुरस्कार प्राप्त करने पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री सी पी जोशी ,खेल एवं युवा मामले एवं सहकारिता राज्य मंत्री रघुवीर सिंह मीणा, उप शासन सचिव शिक्षा (प्रथम )जी पी शुक्ला ,उपराष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार के ल कोचर द्वारा बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की प्रेषित की (10) 11 जनवरी 2003 कैरियर डे समारोह में राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला सबको पढ़ाओ रैली और प्रशंसा में राजस्थान पत्रिका की ओर से स्वायत्त शासन मंत्री बीडी कल्ला ने प्रत्येक किडनी देकर सम्मानित किया (11) 26 जनवरी 2003 को एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति द्वारा जनमंगल खेल मंडप रामबाग सर्किल ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि माननीय डीआर मेहता पूर्व सेबी अध्यक्ष ने दीर्घकालीन उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (12) 26 जनवरी 2003 को जयपुर जिला कलेक्टर एवं रामगंज शांति समिति की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह रामगंज चौपड़ पर गृह सचिव धर्म सिंह सागर द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया (13) 4 फरवरी 2003 को एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति के अध्यक्ष माननीय सुमेर सिंह बोथरा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पदक एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित करने पर प्रशस्ति पत्र दिया (14) 9 अप्रैल 2003 को सूचना एवं जनसंपर्क देवस्थान गृह विभाग राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा प्रदेश को गौरवान्वित करने पर बधाई देते हुए पत्र प्रेषित किया (15) वर्ष 2008 में केरल और लक्षदीप निदेशालय द्वारा तिरुवनंतपुरम के नैयर में 7 मई 2008 से 18 मई 2008 तक ऑल इंडिया रोड क्लाइमिंग ट्रेनिंग शिविर में राजस्थान निदेशालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी के कारण (16) प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सीके कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार द्वारा बटालियन, ग्रुप और निदेशालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्रसे सम्मानित किया (17) 11 नवंबर 2009 को जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल हरजिंदर सिंह सेना मेडल ने ऑल इंडिया नैनीताल चौपटिया ट्रैक 2009 में राजस्थान की श्रेष्ठ प्रस्तुति पर पुरस्कार से सम्मानित किया (18) 14 दिसंबर 2009 को पत्रिका समूह द्वारा आयोजित रक्तदान महादान में हिस्सा लेकर स्वैच्छिक रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया (19) दो दशक से एमपी आर्मी विंग के में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी का प्रतिनिधित्व करते राजस्थान को गौरवान्वित करने के कारण 26 जनवरी 2011 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि माननीय अशोक गहलोत द्वारा महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल राजकुमार कार वाल कीओरसे एनसीसी में सार्थक कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए जो सराहनीय योगदान दिया दूसरों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (20) 31 दिसंबर 2010 को महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली की ओर 1993 अत्यंत सहायक कर्तव्य निष्ठा एवं कार्यकर्ताओं का परिचय देने के कारण एवं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी का प्रतिनिधित्व करने तथा उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 7 वर्ष और 12 वर्ष( 2 मेडल) से सम्मानित किया यह पहला अवसर आप जब राजस्थान के किसी अधिकारी को दो मेडल से सम्मानित किया गया (21) 4 फरवरी 2011 को महानिदेशक एन सी सी नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल राजकुमार कारवाल की ओर से एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर नसीम अख्तर शौर्य चक्र ,विशिष्ट सेवा मेडल ने एनसीसी में अत्यंत सार्थक कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता का परिचय देने के कारण महानिदेशक पदक एवं वर्ष 2011 के डी जी कैश अवार्ड से सम्मानित किया (22) 26 जनवरी 2012 को उप जिला कलेक्टर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट माननीय चंदगीराम झांझरिया ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया (23) महानिदेशक एन सी सी नई दिल्ली एवं राज राजस्थान निदेशालय एनसीसी के प्रथम अधिकारी को अत्यंत सार्थक कर्तव्यनिष्ठा कार्य कुशलता का परिचय देने के कारण वर्ष 2012 का महानिदेशक पदक एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया (24 ) 17जुलाई 2003 को महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल पी एस भल्ला द्वारा चीफ अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई (25) 15 अगस्त 2013 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के प्रधानाचार्य द्वारा भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया (26) 15 अगस्त 2013 को जन जागृति एवं सामाजिक विकास समिति बस्सी की ओर से उपखंड में सराहनीय सहयोग देते हुए अत्यंत इमानदारी प्रतिबद्धता समर्पण एवं प्रति निष्ठा का परिचय देने के कारण उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्यों का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया (27) 13 सितंबर 2013 को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर जयपुर के सहायक महाप्रबंधक आरके गर्ग उप महाप्रबंधक महेश कुमार की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के प्रधानाचार्य फूलचंद दुलारिया एवं एनसीसी अधिकारी नंदकिशोर शर्मा को 5 पखे एवं एक वाटर प्यूरीफायर विद्यालय के लिए प्रदान किया (28) वर्ष 2013 का महानिदेशक एन सी सी भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से वर्ष 2013 कैश अवार्ड से सम्मानित किया गया (29) 30दिसंबर 2014 को प्रथम राजस्थान बटालियन की ओर से कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल कमल किशोर ने एनसीसी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। (30) 23अक्टूबर 2018 एनसीसी निदेशालय राजस्थान एवं जयपुर मुख्यालय के तत्वधान में प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त प्रशिक्षण शिविर इंटर ग्रुप कंपटीशन में बस्सी की स्कूल के 15 कैडेट्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल सहित नौ मेडल प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया (31) 26 जनवरी 2019 को उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट बस्सी द्वारा एनसीसी में सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया (32) 17 नवंबर 2019 को रोटरी क्लब जयपुर mid-town और प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया (33) 2 दिसंबर 2019 को एनसीसी की शानदार सेवाओं के कारण राजस्थान के उप महानिदेशक एनसीसी ने 2 वर्ष की सेवाओं का विस्तार किया गया (34) 8 जुलाई 2019 को प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी मेजर नवीना शेखावत द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पेन इंडिया साइकिल रैली आयोजित की गई जिसमें राजस्थान की ओर से मीडिया प्रभारी के रूप में सक्रिय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया (35) 13 मार्च 2021 को महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली भारत सरकार के लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार और राजस्थान के उप महानिदेशक कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा 2 वर्ष की ओर सेवा विस्तार किया गया इस प्रकार( 2 प्लस 2 )4 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया गया







टिप्पणियां