असुचंद महोत्सव में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी
- A1 Raj
- 19 सित॰
- 2 मिनट पठन
*असुचंद महोत्सव में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी*
*भगवान श्री झूले लाल मंदिर भूमि पूजन*
जयपुर 12 सितंबर 2025 सनातनी सिंधी समाज के मुख्य पर्व असुचंद को श्री झूले लाल सेवा समिति नांगल जैसा बोहरा झोटवाड़ा जयपुर धूमधाम से मनाएगी।
समिति संरक्षक नानक राम थावानी ने बताया कि 22 सितंबर 2025 को गोविंद नगर 16 ,धीरावत पैराडाइज के पास, नांगल जैसा बोहरा रोड झोटवाड़ा जयपुर पर भगवान श्री झूले लाल सांई की सांय 5.15 बजे बहराना साहिब की ज्योति प्रज्वलित कर 5.30 प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। श्री झूले लाल मंदिर के लिए भूमि पूजन 23 सितंबर 2025 को प्रातः 9.15 बजे विद्वान पंडित अश्विनी महाराज के करकमलों से वैदिक मंत्रोच्चार से विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणमान्य सनातनी बंधुओं के सानिध्य में किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष वासदेव रुपानी ने बताया कि बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुख्य विशिष्ट अतिथियो को सम्मानित कर भगवान श्री झूले लाल सांई की विधि विधान से पूजा अर्चना आरती पल्लव प्रार्थना कर *आम भंडारे* का आयोजन किया जाएगा ।








टिप्पणियां