फुटवियर पर 2500 रुपए तक जी एस टी 5% करने पर आमजन को मिलेगी राहत
- A1 Raj
- 11 सित॰
- 1 मिनट पठन
फुटवियर पर 2500 रुपए तक जी एस टी 5% करने पर आमजन को मिलेगी राहत
जयपुर 10 सितंबर 2025 केंद्र सरकार द्वारा 2500 रुपए तक के फुटवियर पर 5% जी एस टी किए जाने का संयुक्त फुटवियर संघर्ष समिति राजस्थान ने स्वागत कर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है

।समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि समिति की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ,श्रीमती निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री जी का जनहित में फुटवियर पर *2500 तक के फुटवियर पर 5%* जी एस टी कर राहत प्रदान करने पर हार्दिक आभार धन्यवाद ज्ञापित कर ई मेल द्वारा पत्र प्रेषित किया है।

साथ ही श्री भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान , सम्माननीय दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री राजस्थान श्री मुकेश दाधीच प्रदेश उपाध्यक्ष बी जे पी को सहयोग के लिए ई मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर एवं फुटवियर जगत के समस्त सम्माननीय सहयोगियों , जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन के अधिकारियों को जी एस टी में राहत प्रदान करवाने में सहयोग के लिए आभार धन्यवाद ज्ञापित किया है।








टिप्पणियां