top of page
खोज करे

फुटवियर पर 2500 रुपए तक जी एस टी 5% करने पर आमजन को मिलेगी राहत

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 11 सित॰
  • 1 मिनट पठन

फुटवियर पर 2500 रुपए तक जी एस टी 5% करने पर आमजन को मिलेगी राहत

जयपुर 10 सितंबर 2025 केंद्र सरकार द्वारा 2500 रुपए तक के फुटवियर पर 5% जी एस टी किए जाने का संयुक्त फुटवियर संघर्ष समिति राजस्थान ने स्वागत कर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है

ree

।समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि समिति की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ,श्रीमती निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री जी का जनहित में फुटवियर पर *2500 तक के फुटवियर पर 5%* जी एस टी कर राहत प्रदान करने पर हार्दिक आभार धन्यवाद ज्ञापित कर ई मेल द्वारा पत्र प्रेषित किया है।

ree

साथ ही श्री भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान , सम्माननीय दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री राजस्थान श्री मुकेश दाधीच प्रदेश उपाध्यक्ष बी जे पी को सहयोग के लिए ई मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर एवं फुटवियर जगत के समस्त सम्माननीय सहयोगियों , जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन के अधिकारियों को जी एस टी में राहत प्रदान करवाने में सहयोग के लिए आभार धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ree

फुटवियर होलसेलर विकास समिति अध्यक्ष राजकुमार आसवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार आत्मा सिंह ने कहा कि जी एस टी 5% किए जाने से सरकार के राजस्व में वृद्धि तो होगी ही व्यापार उद्योग भी सुचारू रूप से गति पकड़ेगा मोदी जी के विजन *वोकल फॉर लोकल* को बल मिलेगा , आमजन की क्रय शक्ति भी बढ़ेगी ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page