top of page
खोज करे

सुबोध महिला टीटी कॉलेज की छात्राओं ने चित्रकारी की पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 8 फ़र॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

राजस्थान ललित कला अकादमी जवाहर कला केंद्र जयपुर की सहभागिता से 23 वा कला मेला का आयोजन किया जा रहा है ।

ree

जिसमें देशभर के अनेक चित्रकार कला के प्रेमी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं इसी के अंतर्गत पोस्टर एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विभिन्न कॉलेजों के और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

ree

इसी अंतर्गत सुबोध महिला टीटी कॉलेज सांगानेर की छात्राओं ने भी भाग लिया । सुबोध कॉलेज अपनी छात्राओं को हमेशा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रखता है और समय-समय पर कॉलेज में भी इस प्रकार के आयोजन करवाते रहते हैं ।

ree

जिसका विषय राजस्थान का वैभव एवं सांस्कृतिक धरोहर था जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही राजस्थान की संस्कृति वह धरोहर को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से प्रदर्शित किया।


टिप्पणियां


bottom of page