कलाकार दिव्या सुथार ने पेड़ की छाल से दिखाया कमाल
- A1 Raj
- 9 फ़र॰ 2023
- 1 मिनट पठन
क्रेजी कलाकार नाम से प्रसिद्ध दिव्या सुथार का जन्म राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ तहसील के एक छोटे से गाँव सेहला मे हुआ इनके पिता का नाम चंद्र प्रकाश सुथार है। और वर्तमान मे वह जयपुर मे अध्यनरत है।

दिव्या सुथार को कला की प्रेरणा उनकी माताजी सरस्वती सुथार से मिली। व इन्होंने कला विषय से स्नातक किया और राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की शिक्षा ले रही है।

कलाकार दिव्या के द्वारा बनाये गये 'पेड़ की छाल' से सतीश गुजराल और विंची के पोट्रेट के अनोखे प्रयोग ने कला मेले मे धूम मचायी हुई है इसके अतिरिक्त जलरंग मे बने लैण्डस्केप व एबस्ट्रेट आर्ट अपनी अलग पहचान रखते हैं।

दिव्या सुथार को हाल ही मे राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इसके अतिरिक्त इन्होंने 30 से अधिक पुरस्कार प्राप्त किये है और राज्य स्तर पर अनेको प्रदर्शनीयाँ लगाकर निरंतर राजस्थान का नाम















टिप्पणियां