सांगानेर से खाटूधाम के लखी मेले के लिए पदयात्रा धूमधाम से रवाना
- A1 Raj
- 28 फ़र॰ 2023
- 1 मिनट पठन
सांगानेर से खाटूधाम के लखी मेले के लिए पदयात्रा धूमधाम से रवाना
जयपुर . ध्वजनिशान लेकर जुलूस के साथ जयपुर से खाटू रवाना हुए पदयात्री।

जयपुर . खाटूश्याम जी मंदिर सीकर में लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही शहर से श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होने लगी है। शहर में हर तरफ श्याम भक्तों की पदयात्राएं नजर आ रही है। इसमें श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैँ। इससे सारा शहर श्याम मय हो गया हैं।

सांगानेर । श्री श्याम सखा परिवार सांगानेर के तत्वावधान में सोमवार सांगानेर , जयपुर से खाटूधाम के लिए पदयात्रियों का दल ध्वज निशान लेकर रवाना हुआ। मंदिर पूजा अर्चना कर रवाना हुई जो रींगस पहुंची।

पदयात्रियों को शहर में जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया व श्याम बाबा की झांकी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। पदयात्रा संयोजक ने बताया कि पदयात्रियों का दल हरमाड़ा ,रामपुरा ,चौमू गोविन्दगढ़,रींगस होतेखाटू श्याम जी पहुंचेगी ओर रात को विभिन्न जगह ठहराव कर रात्रि विश्राम किया। रात को चौमू में विश्राम कर । अगले दिन सुबह रवाना होकर शाम को गोविन्दगढ़ व बाद में रींगस होता हुए खाटू श्याम बाबा के होली मेले में पहुंचेगा तथा ध्वज निशान चढ़ा कर सुख शांति व संपन्नता की कामना करेंगे।

पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में भोजन व आवास की व्यवस्था श्री श्याम परिवार की तरफ से रहेगी







टिप्पणियां