श्री श्याम सेवा समिति ने किया विशाल भंडारा भंडारे का आयोजन
- A 1 Rajasthani
- 28 फ़र॰ 2023
- 2 मिनट पठन
श्याम पदयात्राओं से भक्तिमय हुआ शहर, श्याम भजनों पर झूमें श्रद्धालु
जयपुर। खाटूश्याम जी मंदिर सीकर में लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही शहर से श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होने लगी है। शहर में हर तरफ श्याम भक्तों की पदयात्राएं नजर आ रही है। इसमें श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैँ। इससे सारा शहर श्याम मय हो गया हैं।

हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री श्याम सेवा समिति ने अपना विशाल भंडारे का आयोजन रोड नम्बर 7 सीकर रोड पर किया ।
इस बार उनका 19वां भंडारा था श्री श्याम सेवा समिति हमेशा बढ़-चढ़कर बाबा श्याम की सेवा में लगी रहती है इसी कड़ी में इस बार के लकी मेले में उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ अपना 19वां विशाल भंडारे का आयोजन किया इस भंडारे में सभी ने भरपूर सहयोग दिया छोटे-छोटे बच्चे भी खाटू श्याम जी की यात्रियों की आवभगत में लगे हुए थे जो अपने आप में खाटू श्याम बाबा के प्रति समर्पण को दिखाता है

भंडारे में सहयोग करने वाले भागीरथ सिंह बीजू सिंह हरि नायक आरके सिंह कपिल शर्मा सनी कुमार रामपाल सिंह अश्मित सिंह और अन्य

श्री श्याम सेवा समिति ने अपना 19वां विशाल भंडारा का आयोजन रोड नम्बर 7 सीकर रोड पर किया
श्री श्याम सेवा समिति ने श्याम भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आपको बता दें श्याम बाबा के भंडारे का प्रारंभ श्याम भक्तों द्वारा आरती व पूजा अर्चना से किया गया। उसके उपरांत विशाल भंडारा श्याम प्रभु की इच्छा तक चलता रहा। श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के प्रति श्रद्धा भाव से बताया कि जो इंसान संसार से हार जाता है और तमाम मुश्किलों में घिर जाता है वह खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाता है, और वहां से उसका बेड़ा पार हो जाता है। इसीलिए श्याम बाबा को हारे का सहारा भी कहा जाता है साथ ही सभी श्याम भक्तों एवं भंडारे में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके जय श्री श्याम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने हाजिरी लगाई।























टिप्पणियां