top of page
खोज करे

श्री श्याम युवा मित्र मंडल जयपुर का विशाल भंडारा संपन्न हुआ

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 1 मार्च 2023
  • 1 मिनट पठन

श्याम पदयात्राओं से भक्तिमय हुआ शहर, श्याम भजनों पर झूमें श्रद्धालु

। खाटूश्याम जी मंदिर सीकर में लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही शहर से श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होने लगी है। शहर में हर तरफ श्याम भक्तों की पदयात्राएं नजर आ रही है। इसमें श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैँ। इससे सारा शहर श्याम मय हो गया हैं।

ree

हर वर्ष की तरह श्याम युवा मित्र मंडल जयपुर तृतीय विशाल भंडारा संपन्न हुआ भंडारे में श्याम जांगिड़ खेमराज जांगिड़ मुकेश जांगिड़ सुनील जांगिड़ राकेश जांगिड़ श्याम चरण जांगिड़ बसंत जांगिड़ शिवपाल जांगिड़ ने श्याम भक्तों की सेवा में भरपूर साथ दिया

ree

भक्तों ने बाबा भोग लगाया है तू खाए फिर भक्त तेरे खाए, आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे कर्णप्रिय भजनों पर व अन्य श्याम बाबा के भजनों पर भक्तों ने व मंडल के सदस्यों ने भी आनन्द लिया ।


ree

मंडल के अध्यक्ष की देखरेख में विराट भंडारे का प्रसाद से लगातार निर्मित हो रहा था।मंडल के महामंत्री ने बताया कि दोपहर के बाद एकादशी की पूर्व संध्या पर खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी ग्रहों का फूल मालाओं से भव्य दिव्य श्रृंगार मंडल के मंत्रीके सानिध्य में किया गया।

ree

टिप्पणियां


bottom of page