top of page
खोज करे

श्री श्याम भरोसे सेवा समिति प्रथम पदयात्रा मोना सिंह के नेतृत्व में करने का निश्चय किया

जयपुर से खाटूधाम के लखी मेले के लिए पदयात्रा धूमधाम से रवाना


ध्वजनिशान लेकर जुलूस के साथ जयपुर से खाटू रवाना हुए पदयात्री।


जयपुर . खाटूश्याम जी मंदिर सीकर में लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही शहर से श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होने लगी है। शहर में हर तरफ श्याम भक्तों की पदयात्राएं नजर आ रही है। इसमें श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैँ। इससे सारा शहर श्याम मय हो गया हैं।


ree


खाटू श्याम के लिए विशाल पदयात्रा जयपुर से रवाना खाटू के लकी मेले में जयपुर में जगह-जगह से खाटू श्याम के लिए पदयात्री जा रहे हैं इसी कड़ी में श्री श्याम भरोसे सेवा समिति ने इस बार अपनी प्रथम पदयात्रा मोना सिंह के नेतृत्व में करने का निश्चय किया


ree


खाटू श्याम की पदयात्रा को यादगार बनाने के लिए सर्वप्रथम 24 फरवरी को विधिवत निशांत पूजन और कीर्तन का आयोजन किया इसके बाद 26 जनवरी को सुबह 10:00 बजे हनुमान मंदिर से निशान की विधिवत पूजन व कीर्तन करते हुए पदयात्रा आरंभ की छोटी चौपड़ चांदपोल हनुमान जी के मंदिर से होती हुई यह पदयात्रा हरमाड़ा पहुंची हरमाड़ा में मालपानी धर्मशाला के थाने के सामने रात्रि का विश्राम किया


ree


ree

ree

इसके बाद में सुबह सभी तैयार होकर अपनी पदयात्रा पर रवाना हुए और 26 फरवरी को चोमू में गायत्री धर्मशाला होली दरवाजा चोमू पर रात्रि का विश्राम किया इससे इसके अगले दिन गोविंदगढ़ में रात्रि का श्री कृष्ण बाल निकेतन खादी के सामने गोविंदगढ़ की धर्मशाला में रात्रि का विश्राम किया और अगले दिन स्नान आदि करके अपनी पदयात्रा पर रवाना हुई अगले दिन रात्रि विश्राम रींगस में किया रींगस से रवाना होकर खाटू श्याम गेस्ट हाउस में पहुंचकर विश्राम करने के उपरांत खाटू में बाबा के दर्शन किए



टिप्पणियां


bottom of page