top of page
खोज करे

श्री श्याम प्रेम मंडल के तत्वधान में श्री श्याम बाबा खाटू वाले की17 वी विशाल पदयात्रा रवाना हुई

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 2 मार्च 2023
  • 2 मिनट पठन

जयपुर से खाटूधाम के लखी मेले के लिए पदयात्रा धूमधाम से रवाना


जयपुर . ध्वजनिशान लेकर जुलूस के साथ जयपुर से खाटू रवाना हुए पदयात्री।


जयपुर . खाटूश्याम जी मंदिर सीकर में लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही शहर से श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होने लगी है। शहर में हर तरफ श्याम भक्तों की पदयात्राएं नजर आ रही है। इसमें श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैँ। इससे सारा शहर श्याम मय हो गया हैं।



ree








श्री श्याम प्रेम मंडल के तत्वधान में श्री श्याम बाबा खाटू वाले की17 वी विशाल पदयात्रा रवाना हुई



ree


जयपुर । श्री श्याम प्रेम मंडल जयपुर के तत्वावधान में शनिवार जयपुर से खाटूधाम के लिए पदयात्रियों का दल ध्वज निशान लेकर रवाना हुआ। मंदिर पूजा अर्चना कर रवाना हुई जो रींगस पहुंची।


ree


पदयात्रियों को शहर में जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया व श्याम बाबा की झांकी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। पदयात्रा संयोजक ने बताया कि पदयात्रियों का दल हरमाड़ा ,रामपुरा ,चौमू गोविन्दगढ़,रींगस होतेखाटू श्याम जी पहुंचेगी ओर रात को विभिन्न जगह ठहराव कर रात्रि विश्राम किया।


ree

ree

ree

ree


रात को चौमू में विश्राम कर । अगले दिन सुबह रवाना होकर शाम को गोविन्दगढ़ व बाद में रींगस होता हुए खाटू श्याम बाबा के होली मेले में पहुंचेगा तथा ध्वज निशान चढ़ा कर सुख शांति व संपन्नता की कामना की । पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में भोजन व आवास की व्यवस्था रखी ।



ree

श्री विनायक होंडा रिपेयरिंग एंड सर्विस सेंटर ने किया श्याम प्रेमियों का स्वागत




ree

श्री श्याम प्रेम मंडल के तत्वधान में श्री श्याम बाबा खाटू वाले की17 वी विशाल पदयात्रा रवाना हुई इस पद यात्रा का स्वागत श्री विनायक होंडा रिपेयरिंग एंड सर्विस सेंटर ने वह उनके सहयोग रतन गुप्ता मुकेश जी जोशी वह लाला साउंड शास्त्री नगर जयपुर ने भव्य स्वागत किया


ree


आतिशबाजी वह रंग गुलाल cold drink पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत करके आरती की प्रेम चन्द शर्मा (जांगिड़ )




टिप्पणियां


bottom of page