top of page
खोज करे

श्याम मंडल टोंक फाटक का चतुर्थ भंडारा संपन्न हुआ

श्याम पदयात्राओं से भक्तिमय हुआ शहर, श्याम भजनों पर झूमें श्रद्धालु

चौमू। खाटूश्याम जी मंदिर सीकर में लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही शहर से श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होने लगी है। शहर में हर तरफ श्याम भक्तों की पदयात्राएं नजर आ रही है। इसमें श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ भजनों पर झूमते हुए चल रहे हैँ। इससे सारा शहर श्याम मय हो गया हैं।


ree


हर वर्ष की तरह श्याम मंडल टोंक फाटक द्वारा चौमू स्थित अंजनी माता के मंदिर के नजदीक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुकेश मारोठिया अनिल बागड़ा विवेक शर्मा राकेश सैनी प्रवीण अजमेरा जितेंद्र अजमेरा संजय जी मेरा रोशन शर्मा बाबूलाल जय मां विकास जय मान रोहित अजमेरा दर्शन जांगिड़ ने श्याम भक्तों के सेवा कार्य में भरपूर सहयोग दिया



ree

आपको बता दें श्याम बाबा के भंडारे का प्रारंभ श्याम भक्तों द्वारा आरती व पूजा अर्चना से किया गया। उसके उपरांत विशाल भंडारा श्याम प्रभु की इच्छा तक चलता रहा। श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के प्रति श्रद्धा भाव से बताया कि जो इंसान संसार से हार जाता है और तमाम मुश्किलों में घिर जाता है वह खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाता है, और वहां से उसका बेड़ा पार हो जाता है।


ree

इसीलिए श्याम बाबा को हारे का सहारा भी कहा जाता है साथ ही सभी श्याम भक्तों एवं भंडारे में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके जय श्री श्याम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने हाजिरी लगाई।


ree

भक्तों ने बाबा भोग लगाया है तू खाए फिर भक्त तेरे खाए, आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे कर्णप्रिय भजनों पर व अन्य श्याम बाबा के भजनों पर भक्तों ने व मंडल के सदस्यों ने भी आनन्द लिया ।




ree



मंडल के अध्यक्ष की देखरेख में विराट भंडारे का प्रसाद से लगातार निर्मित हो रहा था।मंडल के महामंत्री ने बताया कि दोपहर के बाद एकादशी की पूर्व संध्या पर खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी ग्रहों का फूल मालाओं से भव्य दिव्य श्रृंगार मंडल के मंत्रीके सानिध्य में किया गया।


ree


टिप्पणियां


bottom of page