top of page
खोज करे

मिस इंडिया ग्लैम 2023 अभिषेक्ता के समान में विशाल कार रैली एवं भव्य स्वागत समारोह का आयोजन सम्पन्न

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 1 फ़र॰ 2023
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 3 फ़र॰ 2023

अच्छा लगता है जब आप सब के लिए एक स्टार बन जाते हैं: अभिषेक्ता तंवर....


फेदर वेट फिटनेस की निदेशक डॉ. अनीता शर्मा ने भी अभिषेक्ता तंवर का खिताब जीतने पर अपनी शुभकामनाएं दीं।



जयपुर / अभी हाल ही में पिंक सिटी जयपुर में सम्पन्न हुए मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन -4 के ग्रेड फिनाले में पूरे देश से आई टॉप 30 गर्ल्स के साथ कड़े मुकाबले में मिस इंडिया ग्लैम 2023 फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतने वाली जयपुर की अभिषेक्ता तंवर के सम्मान में उनकी कॉलोनी एवं झोटवाड़ा विकास समिति द्वारा भव्य कार रैली एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।



ree



सर्व प्रथम झोटवाड़ा खिरणी फाटक श्री गणेश मन्दिर से पूजा अर्चना के बाद से सैंकडों उत्साहित नव युवाओं द्वारा विशाल कार रैली के रूप में डीजे पर संगीत की मधुर ध्वनि पर डांस करते हुए , जगह जगह स्वागत और पुष्प वर्षा के साथ मिस इंडिया ग्लैम फर्स्ट रनरअप अभिषेक्ता तंवर को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।



ree


विशाल पांडाल में आयोजित सम्मान समारोह में स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने अभिषेक्ता तंवर, मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक, मैंनेजिंग डायरेक्टर एस एल गुप्ता, मिसेज इंडिया ग्लैम इंटरनैशनल 2022 नेहा खन्ना, कपिल खन्ना का जोरदार स्वागत किया।



ree

इस अवसर पर अपने भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन से अभिभूत मिस इंडिया ग्लैम 2023 फर्स्ट रनरअप अभिषेक्ता तंवर ने अपने सम्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब आप सब के लिए एक स्टार बन जाते हैं। अपनों एवं अपने शहर में सब की आंखो का तारा बनना वास्तव में आप को रोमांचित एवं गर्वांवित करवाता है।



ree





बतौर मिस इंडिया ग्लैम 2023 फर्स्ट रनरअप मेरी अब प्राथमिकताऐं बदल गई है अब मैं अपने शहर, राज्य एवं देश के लिए कुछ ऐसा करना चाहतीं हूं कि पूरे देश में गर्ल्स के सपनों को साकार करने में जिस तरह से मेरे माता पिता ने मुझे सपोर्ट किया उसी तरह सभी पेरेंट्स अपनी बच्चियों की इच्छा अनुसार उनके ज्जबो उनके सपनों को साकार करने में उनका पूरा साथ दे। मैं अपनी कामयाबी का सेहरा अपने माता पिता के नाम करतीं हूं जिन्होंने मेरा हर कदम पर साथ दिया साथ ही मेरे सभी भाईयों का साथ मेरी ताकत है जिस के बल पर मैं आज इस बड़ी सफलता को हासिल कर पाई हूं।


ree


सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने कहा कि गर्ल्स के सपनों को हकीकत के पंख देने एवं वुमन अम्पावरमेनट के तहत इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन निरंतर कार्य कर रही है।




 फेदर वेट फिटनेस की निदेशक डॉ. अनीता शर्मा ने भी अभिषेक तंवर का खिताब जीतने पर अपनी शुभकामनाएं दीं
फेदर वेट फिटनेस की निदेशक डॉ. अनीता शर्मा व अभिषेक तंवर लहरिया सीजन 3

देश की हमारी तमाम बच्चियों को हक है कि वो अपनी इच्छा अनुसार अपनी लाइफ को जी सकती है। आजाद देश के हम तमाम भारतवासियों को देश की प्रत्येक नारी शक्ति को उन्हें उनका हक देना होगा। इस अवसर पर अभिषेक्ता के पिता सुमेर सिंह तंवर, माता दुर्गेश कंवर,भाई अभी राज सिंह तंवर,पवन सिंह राठौर,दादी रिशाल कंवर ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।




टिप्पणियां


bottom of page