ईसर ढूँढन चाली गणगौर में पारंपरिक गीतों के साथ 500 महिलाओं ने ईसर गणगौर के प्रति दिखाई आस्था
- A1 Raj
- 23 मार्च 2023
- 1 मिनट पठन
जयपुर 23 मार्च। शिल्पी फ़ाउंडेशन की ओर से होटल संस्कार प्राईम जयपुर में ईसर ढूँढन चाली गणगौर कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाघ आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरिवास,विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण बोर्ड चौयरमैन श्रीमति अर्चना शर्मा विशिष्ट अतिथि में हेरिटेज नगर निगम जयपुर मेयर मुनेश गुर्जर पवन गोयल शिव सिंह शेखावत,कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, सेलिब्रिटी गेस्ट डॉ अनुपमा सोनी ,रिज़वान ऐजाज़ी, पार्षद मनोज मुद्गल, खंडेलवाल युवा परिवार अध्यक्ष अमित गुप्ता,सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अखिल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मंच का संचालन एंकर प्रीति सक्सेना किया।
शिल्पी फ़ाउंडेशन अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 साल से भारतीय संस्कृति को उसके मूल स्वरूप में बनाए रखने के लिए गणगौर प्रोग्राम आयोजित किया जाता है ।

जिसमें राजस्थान भर से महिलाएँ भाग लेती हैं। शिल्पी फ़ाउंडेशन अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों ने ईसर गणगौर की पारंपरिक गीतों के माध्यम से आराधना की तथा भारतीय संस्कृति को साकार किया।

इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों ने आकर्षक नृत्य में ने प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान राजस्थानी गणगौर, गुलाबी गणगौर, बनीठणी गणगौर, नखराली गणगौर और इठलाती गणगौर के टाइटल से भी महिलाओं को नवाजा गया।

इस कार्यक्रम में नखराली अनुप्रिति, सतरंगी विनीता फुलवरिया,बणी हनी मौसम, ओर इस्सर की प्यारी योगिता विजेता रही।



























टिप्पणियां