top of page
खोज करे

भारत मे पहली बार ये कन्सेप्ट पर काम हुआ है. 40 पेंटिंग्ज की इस सिरीज को विंड शिल्ड नाम दिया है..

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 4 फ़र॰ 2023
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 7 फ़र॰ 2023

भारत मे पहली बार ये कन्सेप्ट पर काम हुआ है. 40 पेंटिंग्ज की इस सिरीज को विंड शिल्ड नाम दिया है..

भरी बारिश मे कार की कांच से जो सिटी का नजरा दिखेगा ओ कॅनव्हास पर उतारनेकीं कोशीष की गयी है.

ree

पुणे महाराष्ट्र से महिला चित्रकार सौ.वनश्री डबीर ने ये पेंटिंग्ज ऑइल कलर मे कॅनव्हास पर उतारी है जो भारत की बडी गॅलरीज और एक्सिभिशन्स मे डिस्प्ले हुयी है.


ree

मनुष्य जीवन मे बारिश नये जीवन का , प्रगती उन्नती का, आनंद और सूख का, प्रारंभ का शगुण माना गया है..


चित्रकार की ये भरी बारिश की पेंटिंग्ज घर और ऑफिस मे शुभ शकुन और पोजीटीव्ह एनर्जी के लिये जाणी जाती है..


ree

वनश्री डबीर ने बचपन मे ही अपने दादाजी की उंगली पकडकर चित्रकला का अभ्यास शुरू किया था.उनके दादाजी श्री गजानन राव पोवार कोल्हापूर संस्थान के राजा छत्रपती शाहू महाराज दरबार के कला और क्रीडा अध्यापक थे और वे खुद पावडर शेडिंग चित्रकारिता मे माहीर थे. वनश्री डबीर ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल मे तहसील और जिला स्थर की कयी चित्रकला प्रतीयोगीता मे अव्वल

स्थांन के पारितोषिक हासिल किये थे. लेकिन बीच के 10 12 सालों तक उन्हे कला क्षेत्र से दूर रहणा पडा था. तब बारवी कक्षा के बाद उन्होने इकॉनॉमिक्स मे बी ए की पदवी ले ली, सण 1991 से सण 2001 तक ओ कला क्षेत्र से दूर रही लेकिन सण 2002 मे वनश्री ने फिर से कला विश्व महाविध्यालय सांगली मे प्रवेश लेकर अपनी कला साधना शुरू की जो आज तक जारी है.

ree

एक महिला को घर संसार संभाल कर अपनी कला को जीवित रखना मुश्किल होता है लेकिन अगर उसका कला के प्रति प्रेम और निरंतन तपस्या करनेकी जिद्द हो तो अपणा लक्ष कैसे प्राप्त किया जा सकता है ये एक उदाहरण उन्होने नई पिढी की लडकियो के सामने रख्खा है...

ree

वनश्री डबीर ने विंड शिल्ड सेरीज बनाकर चित्रकला के एक नये अँगल को दुनिया के सामने पेश किया है जो आज तक कहीं दिखाई नहीं दिया था...


ree

महाराष्ट्र के पुणे स्थित ये महिला कलाकार को राजस्थान अकादमी महोत्सव, जयपूर कला केंद्र के 23 वे कला प्रदर्शनी मे आमंत्रित किया गया है जहां उनके चित्रो को लोगो और कलाप्रेमींयो द्वारा प्रशंशीत किया गया...

टिप्पणियां


bottom of page