top of page
खोज करे

बाबा श्याम मेले के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का किया आयोजन

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 27 फ़र॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

महेश कुमार निरानीयाँ , रोहिताश कुमार निरानीयाँ एवं अभिषेक निरानीयाँ की अध्यक्षता में तथा सभी मित्रों के सहयोग से दिनांक 26- फ़रवरी -2023 को खाटू श्याम जी के मेले मैं पदयात्री एवं श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया |

ree

महेश कुमार ने हमे बताया कि वह गत 7 वर्षों से प्रसादी वितरण का कार्यक्रम कर रहे है ।

ree

खाटू श्याम जी मेले में गर्मी को देखते हुए प्रसादी के रूप मैं आइसक्रीम और कोल्ड्रिंक का वितरण किया गया इसी के साथ ड्राई फ्रूटस, बिस्किट, नमकीन, टॉफियों का भी वितरण किया गया ।

ree

हजारो श्रदालुओं ने महेश कुमार निरानीयाँ एवं उनके परिवार सहित सभी मित्र मंडल को देर सारि सुभकामऐ दी.


ree

टिप्पणियां


bottom of page