बाबा श्याम मेले के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का किया आयोजन
- A1 Raj
- 27 फ़र॰ 2023
- 1 मिनट पठन
महेश कुमार निरानीयाँ , रोहिताश कुमार निरानीयाँ एवं अभिषेक निरानीयाँ की अध्यक्षता में तथा सभी मित्रों के सहयोग से दिनांक 26- फ़रवरी -2023 को खाटू श्याम जी के मेले मैं पदयात्री एवं श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया |

महेश कुमार ने हमे बताया कि वह गत 7 वर्षों से प्रसादी वितरण का कार्यक्रम कर रहे है ।

खाटू श्याम जी मेले में गर्मी को देखते हुए प्रसादी के रूप मैं आइसक्रीम और कोल्ड्रिंक का वितरण किया गया इसी के साथ ड्राई फ्रूटस, बिस्किट, नमकीन, टॉफियों का भी वितरण किया गया ।

हजारो श्रदालुओं ने महेश कुमार निरानीयाँ एवं उनके परिवार सहित सभी मित्र मंडल को देर सारि सुभकामऐ दी.








टिप्पणियां