top of page
खोज करे

प्रिंट मेकिंग मे मास्टर्स डिग्री सुवर्णपदक प्राप्त की हुई कलाकार उषिता की शैली की मनमोहक विविधता

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 8 फ़र॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

उषिता जैन मुंबई की रहने वाली है।बचपन मे उनका आर्टिस्ट बनने का कोई इरादा नही था, लेकिन संयोग से कलाक्षेत्र के दरवाजे उनके लिये खूल गये ।

ree

ठाणे कला महाविद्यालय मे शिक्षित उषिता अंतिम वर्ष से ही कलासे समर्पित भावसे जूड गई



ree

. ओजस्विनी कला महाविद्यालय से मास्टर्स डिग्री उन्होने सर्वोच्च गुणोसे सुवर्णपदक के साथ प्राप्त की.

उषिता की अब तक 35 से ज्यादा कला प्रदर्शनी हुई है.

ree

उन्हे कई सारे कला पुरस्कार प्राप्त हुए है. इनमे मुंबई स्थित प्रफुल्ला डहाणूकर अवॉर्ड प्रिंट प्रतियोगिता मे प्राप्त हुए अवॉर्ड और लखनऊ मे हुई राष्ट्रीय प्रदर्शनी मे मिले पुरस्कार शामिल है.

हालही जयपुर मे जवाहर कला केंद्र मे हुई ललित कला प्रदर्शनी मे उनके प्रिंट्स खूब सराये गये.




टिप्पणियां


bottom of page