top of page
खोज करे

नारी हूँ सृष्टि की सुंदरतम रचना हूँ, शिल्पी हूँ भविष्य का एक सपना हूँ

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 3 मार्च 2023
  • 1 मिनट पठन

"नारी हूँ सृष्टि की सुंदरतम रचना हूँ, शिल्पी हूँ भविष्य का एक सपना हूँ "विचारोत्तेजक विषय पर पिंक कैफ़े राजापार्क में शिल्पी फाउंडेशन द्वारा एक सफल टॉक शो का आयोजन किया गया ,



ree

जिसमें द लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया का सहयोग रहा । फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने जानकारी दी कि टॉक शो की मुख्यअतिथि अध्यक्षा ,समाजकल्याण बोर्ड अर्चना शर्मा व विशिष्ठ अतिथि

शिक्षाविद कालिंद नन्दिनी शर्मा ,मिसेज़ एशिया इंटरनेशनल डॉ अनुपमा सोनी थी ,



ree


मुख्यवक्ताओं के रूप में वीणा चौहान ,मनिका मोहन ,डॉ राकेश कालरा ,रिज़वान ऐजाज़ी ,स्नेहा भारद्वाज ,एंकर प्रीति सक्सेना ,अशोक बाफना ,राजेश भारद्वाज थे एवम विधि शर्मा , अपर्णा बाजपेयी ,अन्ना अशोक, सिद्दीक आज़ाद ,दीपा सैनी ,भार्गवी जगधरी, राजबालासिंह ,गायत्री स्वामी ने अपनी गीत संगीत ,नृत्य प्रस्तुतियां दीं ।



ree

ree

ree

अरुण कीमतकर ,शिखा पारीक ,शांति भटनागर ,अंजू अग्रवाल ,कमलेश सोनी, सुनीता अग्रवाल ,दिनेश चौधरी ,आसिफ़ खान सहित कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन शालिनी माथुर ने कुशलतापूर्वक किया ।




टिप्पणियां


bottom of page