top of page
खोज करे

तीर्थों की पवित्रता की हर हाल में हो रक्षा-जनसंघ

  • लेखक की तस्वीर: A1 Raj
    A1 Raj
  • 6 जन॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 8 जन॰ 2023


अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने प्रसिद्ध जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को झारखण्ड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध करते हुए कहा कि जनसंघ तीर्थों की पवित्रता से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ का विरोधी है।

ree

उन्होंने कहा कि पूरे देश में जैन मतानुयायी इसके विरोध में प्रबल आन्दोलन कर रहे हैं किंतु हेमन्त सोरेन की सरकार ने अभी तक अपना निर्णय वापस नहीं लिया। जनसंघ अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू जैन पवित्र स्थलों को पूरे देश में पर्यटन स्थल घोषित कर वहाँ मद्य-मांस व अश्लील मनोरंजन का केन्द्र बनाया जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें केन्द्र सहित विभिन्न राज्यों की सरकारें लगी हुई हैं। हमारे तीर्थ और पवित्र स्थलों को श्रध्दा, शिक्षा और साधना के केन्द्र के रूप में पूर्वजों ने सुरक्षित रखा था जिसे आज की सरकारें व्यापार का कुत्सित अड्डा बनाना चाहती हैं।

ree

आचार्य पाण्डेय ने इस क्रम में काशी विश्वनाथ जहाँ मंदिर परिसर में अतिथि गृह बनाए गए हैं और वी आई पी कल्चर लागू कर श्रद्धालुओं में असुविधाजनक भेदभाव किया जा रहा है तथा जगन्नाथ पुरी जहाँ ओडिशा सरकार पुरी बीच विकसित पर्यटन के नाम पर सुरा-सुन्दरी का अड्डा बनाना चाहती है, का विरोध किया और सरकार से कदम वापस लेने को कहा। जैन समाज के आन्दोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने सरकारों से तीर्थों के स्वरूप और स्वभाव की रक्षा का आह्वान किया।

टिप्पणियां


bottom of page